हरियाणा आंगनवाड़ियों में अब विशेषज्ञ तय करेंगे डाइट: न्यूट्रिशनिस्ट भर्ती परीक्षा की तैयारी तेज, सिलेबस जारी
- By Gaurav --
- Thursday, 23 Oct, 2025

Haryana Anganwadis to now be catered to by experts:
Haryana Anganwadis to now be catered to by experts: हरियाणा की आंगनबाड़ियों में अब बच्चों और माताओं के आहार का निर्धारण पोषण विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) में न्यूट्रिशनिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने तैयारी तेज कर दी है। आयोग ने परीक्षा की तिथि तय करने के साथ ही नया पाठ्यक्रम (सिलेबस) भी जारी कर दिया है।
इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाना है। नियुक्त किए गए पोषण विशेषज्ञ आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और महिलाओं के लिए संतुलित आहार निर्धारित करेंगे। इसमें स्थानीय और सस्ते खाद्य पदार्थों का उपयोग कर पौष्टिक भोजन तैयार करने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
राज्य सरकार का लक्ष्य है कि इस प्रक्रिया के बाद प्रत्येक आंगनबाड़ी में एक प्रशिक्षित पोषण विशेषज्ञ तैनात हो। ये विशेषज्ञ माताओं और बच्चों की डाइट को वैज्ञानिक आधार पर सुधारने का काम करेंगे।
माना जा रहा है कि इससे राज्य में कुपोषण दर में कमी आएगी और 'स्मार्ट न्यूट्रिशन' मॉडल को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा। यह पद केवल महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया गया है। इन पदों के लिए पात्रता हेतु एमएससी (गृह विज्ञान) की डिग्री अनिवार्य है।
एचपीएससी ने जानकारी दी है कि परीक्षा में 'नॉलेज एंड स्क्रीनिंग टेस्ट' दोनों शामिल होंगे। इसका उद्देश्य ऐसे उम्मीदवारों का चयन करना है, जिनके पास सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ आंगनबाड़ी स्तर पर व्यावहारिक बदलाव लाने की क्षमता भी हो।