Haryana Trees Got Pension| हरियाणा में 3800 पेड़ों को मिली पेंशन; कर्मचारियों के DA में 4% बढ़ोतरी, दिसंबर में मिलेगा एरियर
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

हरियाणा में 3800 पेड़ों को मिली पेंशन; कर्मचारियों के DA में इतनी बढ़ोतरी, एरियर को लेकर CM ने किया यह ऐलान

Haryana 3800 Trees Got Pension CM Manohar Lal Employees DA Increased

Haryana Trees Got Pension: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार के नौ साल पूरे होने पर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने 9 साल के कार्यकाल में सरकार द्वारा किए गए कामों का ब्योरा दिया और कुछ अहम ऐलान भी किए। वहीं मीडिया सम्बोधन से पहले सीएम ने प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम के तहत लगभग 3800 बुजुर्ग पेड़ों को 2750 रुपये वार्षिक पेंशन भी प्रदान की। हरियाणा में इन पेड़ों की उम्र 75 साल से ऊपर है। इन पेड़ों को फॉरेस्ट विभाग ने चिन्हित किया है।

बता दें कि, इन पेड़ों के रखरखाव की ज़िम्मेदारी संभालने वाले लोगों के पास ये पेंशन जाएगी और वे पेंशन के पैसे से बुजुर्ग पेड़ों को एक धरोहर के रूप में बचाने का काम करेंगे। बता दें कि, ऐसी अनोखी स्कीम लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। सरकार द्वारा यह स्कीम इसलिए लाई गई ताकि पर्यावरण के लिए पेड़ों को कटने से बचाने के साथ-साथ बुजुर्ग पेड़ों को धरोहर के रूप में सहजा जा सके।

हरियाणा में कर्मचारियों का 4% बढ़ा DA

इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी का भी ऐलान किया। सीएम ने कहा कि, हरियाणा सरकार के कर्मचारियों का डीए 4% बढ़ाया जा रहा है। जिसके बाद कर्मचारियों को DA 42% से बढ़कर 46% की दर से मिलेगा। बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा। सीएम ने कहा कि, डीए बढ़ने से साढ़े 3 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। वहीं सीएम ने एरियर को लेकर भी ऐलान किया। सीएम ने कहा कि, कर्मचारियों को जुलाई से सितम्बर तक एरियर दिसंबर में दे दिया जाएगा।

केंद्र सरकार ने भी 4% बढ़ाया था DA