Haryana Investigating Officers Suspend| हरियाणा पुलिस के 372 जांच अधिकारी सस्पेंड; गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा आदेश

हरियाणा पुलिस के 372 जांच अधिकारी सस्पेंड; गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा आदेश, 1 साल से ज्यादा समय तक केस नहीं निपटाए तो फूटा गुस्सा

Haryana 372 Investigating Officers Suspend Home Minister Anil Vij Big Action

Haryana 372 Investigating Officers Suspend Home Minister Anil Vij Big Action

Haryana Investigating Officers Suspend: गृह मंत्री अनिल विज की तरफ से हरियाणा पुलिस के 372 जांच अधिकारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया गया है। इन अधिकारियों ने एक साल से ज्यादा समय तक केस नहीं निपटाए। ऐसे केसों की संख्या लगभग 3229 से ऊपर है। जिसके चलते गृह मंत्री विज का गुस्सा फूट पड़ा और उक्त अधिकारियों पर बड़ा एक्शन ले लिया गया। विज ने इस बारे में डीजीपी को पत्र लिखा है। विज ने बताया कि, इससे पहले इस संदर्भ में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सूचना भी मांगी गई थी।

गृह मंत्री विज ने बताया कि प्रदेश के जिन विभिन्न जिलों में 372 जांच अधिकारियों (आईओ) को सस्पेंड किया गया है। उनमें गुरुग्राम में 60, फरीदाबाद 32, पंचकूला 10, अम्बाला 30, यमुनानगर 57, करनाल 31, पानीपत 3, हिसार 14, सिरसा 66, जींद 24, रेवाड़ी 5, रोहतक 31 और सोनीपत में 9 जांच अधिकारी यानि आईओ शामिल हैं। विज का कहना है कि, प्रदेश में दर्ज केसों के शीघ्र निस्तारण के लिए जांच अधिकारियों को कई बार कहा गया। पिछले महीने ही उन्होने आदेश दिया था कि वे सभी आईओ अपना स्पष्टीकरण दें जिन्होंने एक वर्ष में केसों का निपटारा नहीं किया है। इन केसों की संख्या लगभग 3229 से ऊपर बहुत अधिक थी।

विज के अनुसार, उनके आदेश के बावजूद अभी भी 372 जांच अधिकारी ऐसे हैं जिन्होंने केसों का अंतिम रूप से निपटारा नहीं किया है और उनके द्वारा बताए गए कारण संतोषजनक नहीं हैं। वे लोगों को उनकी शिकायतों पर कार्रवाई के लिए एक जगह से दूसरे जगह तक भटकने पर मजबूर कर रहे हैं जोकि बेहद गंभीर मामला है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए इन सभी जांच अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दे दिया गया है और कहा गया है कि इनके पास से केस एक महीने में अंतिम निपटान के लिए संबंधित डीएसपी लेवल के अधिकरियों को ट्रान्सफर कर दिये जायें। अन्यथा उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।