Gujarat AAP CM Face: गुजरात में पंजाब वाला दांव, जनता खुद चुने सीएम फेस, केजरीवाल ने जारी किया Whatsapp नंबर

Gujarat AAP CM Face: गुजरात में पंजाब वाला दांव, जनता खुद चुने सीएम फेस, केजरीवाल ने जारी किया Whatsapp नंबर

Gujarat AAP CM Face

Gujarat AAP CM Face

Gujarat AAP CM Face : पंजाब (Punjab) की तरह अब गुजरात में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सुप्रीमो केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है| केजरीवाल ने गुजरात में भी जनता से ही सीएम फेस का चुनाव करने को कहा है| बतादें कि, अरविंद केजरीवाल आज शनिवार को गुजरात के सूरत दौरे (Arvind Kejriwal Gujarat Visit) पर पहुंचे हुए थे| जहां यहीं से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने जनता द्वारा सीएम फेस चुने जाने की बात कही|

Delhi IndiGo Flight Fire: दिल्ली में इंडिगो फ्लाइट के साथ हादसा, रनवे से टेक ऑफ करते हुए लगी आग, उठने लगीं भीषण चिंगारियां

केजरीवाल ने कहा कि पूरे गुजरात के अंदर चर्चा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार आ रही है। ऐसे में हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें यह बताएं कि अगला मुख्यमंत्री (Gujarat Ka CM) कौन होना चाहिए? हम एक नंबर (6357000360) और एक ईमेल ID (aapnocm@gmail.com) जारी कर रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि लोग इस नंबर पर व्हाट्सएप और सामान्य मैसेज कर हमें अपना जवाब बता सकते हैं| सीएम फेस के लिए जवाब बताने का समय 3 नवंबर शाम 5 बजे तक का होगा| हम जनता के चुनाव पर सीएम फेस का परिणाम 4 नवंबर को घोषित करेंगे|

पंजाब में ऐसा ही कर चुके हैं केजरीवाल

ध्यान रहे कि, पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान भी केजरीवाल ने यही तरकीब अपनाई थी| एक नंबर जारी करते हुए पंजाब की जनता पर सीएम फेस का फैसला छोड़ दिया था| जहां बाद में केजरीवाल ने बताया कि पंजाब की जनता भगवंत मान को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है| केजरीवाल ने भगवंत मान को सीएम घोषित कर दिया था|