Delhi IndiGo Flight Fire: दिल्ली में इंडिगो फ्लाइट के साथ हादसा, रनवे से टेक ऑफ करते हुए लगी आग, उठने लगीं भीषण चिंगारियां

Delhi IndiGo Flight Fire: दिल्ली में इंडिगो फ्लाइट के साथ हादसा, रनवे से टेक ऑफ करते हुए लगी आग, उठने लगीं भीषण चिंगारियां

Delhi IndiGo Flight Fire

Delhi IndiGo Flight Fire

Delhi IndiGo Flight Fire : इन दिनों हेलीकाप्टर या यात्री विमानों के साथ हादसे की खबरें अक्सर सामने आ रही हैं| अब ऐसी ही एक खबर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से है| जहां नामी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की एक फ्लाइट हादसे का शिकार हुई है| बीती रात इंडिगो की 6E 2131 फ्लाइट (Indigo Flight 6E 2131) में अचानक आग (Fire) लग गई और जिसके बाद भीषण चिंगारियां उठने लगीं|

यह पढ़ें - डेंगू हो तो इन चीजों से फौरन करें अपना बचाव, वरना धड़ाम से गिरने लगेंगी प्लेटलेट्स, जिंदगी पर आ जाएगी मौत की भारी मुसीबत

इधर फ्लाइट में आग की घटना को देखते हुए क्रू मेंबर्स और यात्रियों में हड़कंप मच गया| हालांकि, गनीमत इतनी रही कि फ्लाइट में आग को सही समय पर देख लिया गया| जिससे फ्लाइट में सवार क्रू मेंबर्स या किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा| क्रू मेंबर्स और सभी यात्री सुरक्षित फ्लाइट से बाहर निकल आए|

यह पढ़ें - जरा सुनिए! क्या आप भी खा रहे काजू? कहीं वह नकली तो नहीं, फटाफट जान लीजिए

रनवे से टेक ऑफ करते हुए लगी आग

आपको बतादें कि, इंडिगो की यह फ्लाइट उस दौरान हादसे का शिकार हुई जब यह दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रही थी| फ्लाइट ने रनवे (Delhi Runway) से टेक ऑफ किया ही था कि देखते ही देखते फ्लाइट के नीचे इंजन के पास आग सुलगने लगी और एक समय में भीषण चिंगारियों के साथ आग ने विकराल रूप ले लिया| खैर इस दौरान क्रू मेंबर्स ने सूझबूझ से काम लिया और फ्लाइट को रनवे पर सुरक्षित रोक लिया गया| जिसके बाद फ़ौरन फ्लाइट की आग बुझाई गई|

यह पढ़ें - IAS के साथ हादसा! आतिशबाजी के दौरान हादसे का शिकार हुईं मशहूर आईएएस अफसर टीना डाबी, चेहरे पर फूटा पटाखा... VIDEO

फ्लाइट के साथ बड़ा हादसा हो सकता था

बहराल, राहत की बात है कि आग लगने के बाद फ्लाइट में मौजूद क्रू मेंबर्स या यात्री सुरक्षित रहे और इसका सबसे बड़ा कारण है कि फ्लाइट में आग को समय रहते देख लिया गया| वरना अगर फ्लाइट पूर्ण रूप से टेक ऑफ आकर चुकी होती और फिर आग का पता लगता तो हादसा बड़ा भी हो सकता था|