टेलीग्राम एप के द्वारा पंजाब, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ग्रुप का भंडाफोड़

टेलीग्राम एप के द्वारा पंजाब, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ग्रुप का भंडाफोड़

Group doing online fraud through Telegram

Group doing online fraud through Telegram

राजेश गर्ग 
जीरकपुर, 30अगस्त। Group doing online fraud through Telegram: डॉ संदीप कुमार गर्ग आईपीएस एसएसपी मोहाल 
ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय कुमार पुत्र रविंद्र शर्मा निवासी बलटाना, जीरकपुर के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर 46,049/- रुपए की धोखाधड़ी की गई है और इन व्यक्तियों द्वारा और भी भोले भाले लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। जिस संबंधी मुकदमा नंबर 243 दिनांक 23/8/2023 धारा धारा 406, 420, 120बी आईपीसी 66 (डी) आईटी एक्ट 2000 के अंतर्गत थाना जीरकपुर, मोहाली में दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिंदर सिंह मान पुलिस कप्तान (ट्रैफिक) मोहाली की देखरेख में इंस्पेक्टर अमनजोत कौर संधू इंचार्ज साइबर सेल मोहाली की टीम द्वारा मामले की जांच की गई। मामले की जांच टेक्निकल तथा ह्यूमन सोर्स की मदद से करते हुए मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।डॉ गर्ग ने और जानकारी देते हुए बताया कि यह आरोपी भोले भाले लोगों को फोन के द्वारा बड़े-बड़े सपने दिखाकर उनसे ऑनलाइन पैसे हासिल करके ठगी मरते थे। इनके बैंक खातों की जांच करने से पता चला है कि इन्होंने बीते 1 साल में अपने बैंक खातों के द्वारा 01,20,49,133/- की ट्रांजैक्शन की गई है इनके द्वारा अपने टेलीग्राम एप पर करीब 20 खाते चलाए जा रहे हैं जिनके नाम “POOR PEOPLE’S MONEY, MONEY TREADING HELPING, BLOCK CHAIN EXCHANGE, CRYPTO MINING, GLOBAL-BITCOIN-INVESTMENT, REDDY ANNA SCREENSHOT CHANNEL, ETC.” रखे हुए थे जिन में कल 80000 सदस्य थे। अब तक की जांच दौरान यह बात सामने आई है कि इन आरोपियों द्वारा 500 से अधिक व्यक्तियों के साथ ठगी मारी गई है। मामले की और गहनता से जांच दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया के गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनीषा चौहान पुत्री जसपाल सिंह, ऋषभ चौहान पुत्र जसपाल सिंह निवासी कुतुबपुर, थाना सरसाबाद, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश),  मिलन पुत्र जोहार निवासी बेजॉवाल थाना बेहट, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तथा विशाल कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी कलसिया थाना बेहट, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनके कब्जे में से एक कर टाटा पंच नंबर T-723-HR-9489AB, एक कर मारुति अल्टो नंबर : UP81BP9989, तीन लैपटॉप (डेल), 11 मोबाइल फोन, 45 एटीएम कार्ड, 50 मोबाइल सिम (एयरटेल तथा आइडिया), 13 चेक बुक, एक FINO Payment Bank card swipe machine, 2 SIM activation thumb impression machine, 5 लाख की भारतीय करेंसी, विभिन्न बैंकों में ब्लॉक करवाए गए 15 खाते, आरोपियों के बैंक खातों में ब्लॉक करवाई गई कुल रकम 04,29,121/-।

डॉ गर्ग ने प्रेस के माध्यम से आम जनता को अपील भी की है कि ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए सोशल मीडिया पर किसी भी अज्ञात व्यक्ति की बातों में आकर पैसे ट्रांसफर ना किया जाए, मोबाइल पर मिले संदेश के द्वारा आ रहे किसी भी लिंक को ना खोला जाए और ओटीपी अथवा पासवर्ड किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ शेयर ना की जाए, एटीएम मशीन में से पैसे निकलवाते समय किसी अज्ञात व्यक्ति को एटीएम कार्ड न दिया जाए और ना ही कार्ड के साथ संबंधित कोई जानकारी शेयर की जाए।

जिला पुलिस मुखी ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत आपके क्षेत्र में नशा तस्करी संबंधी कोई भी सूचना या शिकायत है तो मेरे निजी व्हाट्सएप नंबर 80541-00112 अथवा ईमेल ssp.mohali.druginfo@gmail.com पर जानकारी दी जा सकती है। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।

यह पढ़ें:

16 वर्षीय नबालिगा के साथ जबरन दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज

पाकिस्तान आधारित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के छह गुर्गे एजीटीएफ की टीम ने किये काबू

पंजाब में मान सरकार का बड़ा एक्शन; 2 IAS अधिकारी सस्पेंड, पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव और निदेशक पर गिरी गाज