ट्राइसिटी में स्नैचिंग की वारदातो में शामिल आरोपी असले के साथ गिरफ्तार

Accused Involved in Snatching Incidents in Tricity

Accused Involved in Snatching Incidents in Tricity

इटावा में हत्या की कोशिश में वांछित, सेक्टर 7 में महिला से चाकू की नोक पर चीनी थी सोने की चेन

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Accused Involved in Snatching Incidents in Tricity: 
ट्राइसिटी में स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते आ रहे बदमाश को पंचकूला पुलिस ने असके के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ सैक्टर-15 पंचकूला की मार्केट के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच सैक्टर-19 के इंचार्ज मुकेश सैनी की अगुवाई में जांच अधिकारी रवि कुमार व टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और संदिग्ध युवक को काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान अमन, निवासी राजीव कॉलोनी सैक्टर-17 पंचकूला के रूप में हुई। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान आरोपी की जेब से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि हमारी जांच में सामने आया है कि आरोपी अमन ट्राइसिटी में सक्रिय स्नैचिंग गिरोह का भी हिस्सा रहा है। आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर चंडीगढ़ के मनीमाजरा क्षेत्र में ऑटो में सवार एक महिला से मोबाइल फोन व नकदी की स्नैचिंग की थी, जिसका मामला वहां दर्ज है। इसके अलावा 4 दिसंबर को आरोपी ने साथी के साथ सैक्टर-7 पंचकूला में एक महिला को चाकू दिखाकर उसकी सोने की चेन छीनी थी। आरोपी द्वारा ट्राइसिटी के अन्य इलाकों में भी कई स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात सामने आई है। इतना ही नहीं, आरोपी के खिलाफ इटावा, उत्तर प्रदेश में हत्या के प्रयास का एक गंभीर मामला भी दर्ज है।

आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले मुख्य सप्लायर जो कि आरोपी के साथ स्नैचिंग की वारदातो में भी शामिल रहा है उसका पता लगाया जा सके।  पंचकूला पुलिस कमिश्नर (एडीजीपी) शिवास कविराज ने कहा कि जिला को अपराध मुक्त बनाना पुलिस का मुख्य लक्ष्य है। इसी उद्देश्य को लेकर पंचकूला पुलिस की सभी टीमें पूरी मुस्तैदी, समर्पण और समन्वय के साथ लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है ताकि आमजन को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सके।