AGTF team arrested six henchmen of Pakistan based terrorist Harvinder Singh Rinda
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

पाकिस्तान आधारित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के छह गुर्गे एजीटीएफ की टीम ने किये काबू

AGTF team arrested six henchmen of Pakistan based terrorist Harvinder Singh Rinda

AGTF team arrested six henchmen of Pakistan based terrorist Harvinder Singh Rinda

AGTF team arrested six henchmen of Pakistan based terrorist Harvinder Singh Rinda-  चंडीगढ़।  मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच के अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए शुरु की गई मुहिम के दौरान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए.जी.टी.एफ.) ने एस.ए.एस. नगर पुलिस के साथ साझे ऑपरेशन के दौरान आईएसआई की सहायता प्राप्त पाकिस्तान आधारित आतंकवादी हरविन्दर सिंह उर्फ रिन्दा के 6 साथियों को गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े से पाँच पिस्तौलों समेत गोला-बारूद बरामद किया है। यह जानकारी आज यहाँ डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।  

 गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रोशन कुमार, सौरब कुमार, विक्रम कुमार, अमरिन्दर सिंह उर्फ बिल्ली, अर्शवीर सिंह और सन्नी, सभी निवासी पटियाला, के रूप में हुई है। गिरफ़्तार किए गए सभी मुलजि़म कत्ल, इरादात्न कत्ल, जबरन वसूली, डकैती, हथियारों की अंतरराज्यीय तस्करी आदि समेत कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे।  

 डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि भरोसेमन्द सूचना के आधार पर एडीजीपी प्रमोद बान की समूची निगरानी अधीन एजीटीएफ की पुलिस टीमों ने ज़ीरकपुर क्षेत्र से छह मुलजि़मों को गिरफ़्तार किया है, जब वह अपनी हुंडयी वरना कार में जा रहे थे। पुलिस टीमों ने उनके पास से पाँच पिस्तौलों समेत 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।  

 उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार मुलजि़म अर्शवीर सिंह पटियाला दोहरे कत्ल केस में वांछित था। इस केस में इसी साल अप्रैल महीने में दो नौजवानों का चाकू मारकर कत्ल कर दिया गया था।  

 अधिक विवरण साझे करते हुए एआईजी एजीटीएफ सन्दीप गोयल ने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि गिरफ़्तार किए गए मुलजि़म राज्य में सनसनीखेज़ वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। 

उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार किए गए व्यक्ति सन्नी और अर्शवीर इससे पहले स्पेशल सैल दिल्ली द्वारा जनवरी 2023 में पकड़े गए थे और उनके पास से 18 पिस्तौलें बरामद की गई थीं। उन्होंने आगे बताया कि ज़मानत पर बाहर आने के बाद दोनों मुलजिमों ने फिर ग़ैर-कानूनी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है। 

 इस सम्बन्धी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 382, 384, 473, 148 और 149 एवं आम्र्स एक्ट की धारा 25 (6) और 25 (7) के अधीन थाना ज़ीरकपुर, एस.ए.एस. नगर में एफआईआर नंबर 247 तारीख़ 27-8-2023 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।