Government doctors' strike is illegitimate, demand for separation of specialist cadre has been approved

Haryana : सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल नाजायज, स्पेशलिस्ट कैडर अलग होने की मांग को स्वीकृति मिल चुकी है  : अनिल विज

Anill-vij

Government doctors' strike is illegitimate, demand for separation of specialist cadre has been appro

Government doctors' strike is illegitimate, demand for separation of specialist cadre has been approved: चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने प्रदेश में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल पर कहा कि ‘‘यह हड़ताल नाजायज है और डॉक्टरों की मुख्य मांग कि स्पेशलिस्ट कैडर अलग होना चाहिए, उसकी स्वीकृत मिल चुकी है तथा डाक्टरों को यह बता भी दिया गया है। शेष मसलों पर मिल बैठकर विचार किया जा सकता है, मगर हड़ताल नाजायज है’। उन्होंने कहा कि ‘‘डाक्टर काफी समझदार शख्सियत होती है और हरियाणा में ज्यादातर डाक्टर काम कर रहे हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा कि ‘‘हरियाणा में हमारी तैयारी पूरी है। हमने मॉकड्रिल कर ली है, ऑक्सीजन प्लांट व अन्य व्यवस्थाएं हमारी दुरुस्त हैं।

पहलवानों को पदक वापस करने की बात सोचनी भी नहीं चाहिए

पहलवान विनेश फोगाट द्वारा अर्जुन पुरस्कार वापस लौटाने के बयान पर गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि लौटना या लौटाना के खेल को अब बंद कर देना चाहिए। यह ईनाम भारत का सम्मान है जोकि अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा दिया गया है और यह इन्हें वापस करने की बात सोचनी भी नहीं चाहिए तथा खेलना बंद करने के बारे में सोचना नहीं चाहिए।

राहुल गांधी की पहली यात्रा से कोई पत्ता नहीं हिला और न इस यात्रा से कुछ होगा : विज

गृह मंत्री श्री अनिल विज ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी (राहुल गांधी) उम्र यात्रा करने की ही है, न तो उनकी पहली यात्रा से कोई पत्ता हिला और न ही इस यात्रा से कुछ निकलना है।

फारूख अब्दुला उकसाने वाले बयान देकर खबरों में बना रहना चाहते हैं : विज

गृह मंत्री अनिल विज ने फारूख अब्दुला के पाकिस्तान से बात करने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि फारूख अब्दुला एंड कंपनी उकसाने वाले बयान देकर खबरों में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने अनुछेद 370 खत्म किया।

 

ये भी पढ़ें....

कुश्ती के अखाड़े में उतरे राहुल गांधी; सुबह-सुबह हरियाणा पहुंचे, पहलवानों के साथ जोर-आजमाइश, साग के साथ बाजरे की रोटी खाई

 

 

ये भी पढ़ें....

सिरसा में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, 28 दिसंबर को फाइनल