PM Garib Kalyan Anna Yojana: 80 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी, सितंबर के बाद भी गरीबों को मिलेगा मुफ्त अनाज, जानिए कौन है पात्र
BREAKING
उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें

PM Garib Kalyan Anna Yojana: 80 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी, सितंबर के बाद भी गरीबों को मिलेगा मुफ्त अनाज, जानिए कौन है पात्र

PM Garib Kalyan Anna Yojana

PM Garib Kalyan Anna Yojana

नई दिल्ली। PM Garib Kalyan Anna Yojana: केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को अगले तीन महीने यानी दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को फ्री राशन योजना का लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है और किन लोगों को इसका फायदा मिलता है।

राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत चिन्हित किए गए लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। कोई भी लाभार्थी अपने मौजूद राशन कार्ड का प्रयोग करके इस योजना का लाभ उठा सकता है।

PMGKAY कब शुरू किया गया?

पीएमजीकेवाई योजना को मार्च 2020 में कोरोना महामारी के समय गरीबों की मदद के लिए शुरू किया गया था। इस योजना के तहत सरकार हर व्यक्ति को 5 किलो अनाज प्रति महीने देती है। इस योजना की मदद से देश के करोड़ों गरीब लोगों को लॉकडाउन के समय बड़ी राहत मिली थी।

 

योजना पर खर्च

केंद्र सरकार की ओर से बताया गया था कि दिसंबर 2022 तक इस योजना के विस्तार पर कुल 44,762 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। अब तक इस योजना पर 3.46 लाख करोड़ रुपये का खर्च आया है। वहीं, सरकार इस योजना के छठे चरण तक कुल 1,000 लाख टन अनाज आंवटित किया गया है।

PMGKAY को कब- कब बढ़ाया गया

इस योजना को सरकार ने शुरुआत में पहले चरण में केवल अप्रैल- जून 2020 के लिए शुरू किया था। इसके बाद सरकार ने दूसरे चरण में इसकी अवधि को जुलाई- नवंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दिया था। कोरोना के प्रकोप के कारण इस योजना को अप्रैल 2021 में दोबारा से शुरू किया गया। तीसरे चरण में मई- जून 2021 के लिए लागू किया। फिर सरकार ने इसे आगे बढ़ाते हुए चौथे चरण में जुलाई- नवंबर 2021 के लिए लागू किया। पांचवें चरण में इस योजना की अवधि को फिर दिसंबर- मार्च 2022 तक कर दिया गया। छठे चरण में मार्च 26 को केंद्र सरकार ने आगे बढ़ाते हुए इस साल 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था। इसके बाद सरकार ने फिर अब इस योजना को 31 दिसंबर, 2022 तक बढ़ा दिया है।