भारतीय जीवन बीमा निगम में बीमा सखी बनने का सुनहरी मौका

भारतीय जीवन बीमा निगम में बीमा सखी बनने का सुनहरी मौका

Golden Opportunity to become an Insurance Sakhi

Golden Opportunity to become an Insurance Sakhi

बीमा सखी भर्ती अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अनुदेश पलवल शाखा 11 एच प्रबंधक ने जानकारी दी

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Golden Opportunity to become an Insurance Sakhi: अगर आप 10 वीं क्लास पास महिला हैं और बीमा व्यवसाय करके अच्छी आमदनी करना चाहते हैं तो तुरंत अपने नजदीक की शाखा में ब्रांच मैनेजर से मिलकर बीमा सखी योजना से जुड़ सकते हैं।

पलवल शाखा 11 एच ब्रांच मैनेजर प्रदीप कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 50 से अधिक शाखा में बीमा सखी महिलाएं काम कर रही है । जिनको सरकार द्वारा आय प्राप्त हुई है। और इसी प्रकार से अन्य बीमा सखी योजनाओं का भी कार्य बहुत तेजी से चल रहा है । इस बैठक का उद्देश्य बीमा सखियों को बीमा के बारे में जानकारी देकर उन्हें।बेहतर प्रशिक्षण देना है। ऐसा करके  समाज में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भारतीय जीवन बीमा की पॉलिसीयों के बारे में जानकारी मुहैया कराई जा रही है।

एलआईसी की बीमा सखी (एमसीए योजना) एक वजीफा योजना है, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए है , जिसकी वजीफा अवधि 3 वर्ष है ।

एमसीए योजना के अंतर्गत किसी व्यक्ति की नियुक्ति को निगम के कर्मचारी के रूप में वेतनभोगी नियुक्ति नहीं माना जाएगा।
आवेदन की तिथि पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। प्रवेश के समय अधिकतम आयु 70 वर्ष (अंतिम जन्मदिन) होगी।
न्यूनतम योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होगी।इसके लिए पहले वर्ष में 7 हजार रुपए प्रति।महीने, दूसरे साल में 6 हजार रूपये महीने तथा तीसरे वर्ष में प्रति महीने  5 हजार रुपए का वजीफा दिया जाता है। इस दौरान बीमा सखी को एलआईसी को ओर से दिए गए पॉलिसी के टारगेट को भी पूरा करना अनिवार्य है।मौजूदा एजेंट या कर्मचारी के रिश्तेदार एमसीए के रूप में भर्ती होने के पात्र नहीं होंगे। रिश्तेदारों में निम्नलिखित पारिवारिक सदस्य शामिल होंगे - पति या पत्नी, गोद लिए गए और सौतेले बच्चों सहित बच्चे (चाहे आश्रित हों या नहीं), माता-पिता, भाई, बहन और सगे ससुराल वाले। निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी या पुनर्नियुक्ति चाहने वाले पूर्व एजेंट को एमसीए योजना के अंतर्गत एजेंसी नहीं दी जाएगी। ब्रांच मैनेजर प्रदीप कुमार ने बताया कि मौजूदा एजेंट एमसीए के रूप में भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते।आवेदन पत्र के साथ नवीनतम पासपोर्ट आकार की तस्वीर अपलोड की जानी चाहिए। आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न किए जाने चाहिए:। आयु प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रतिपते के प्रमाण की स्व-सत्यापित प्रति शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रति यदि दी गई जानकारी अधूरी है तो आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।