Gold prices rise, silver crosses Rs 97,000
BREAKING
रायपुररानी थाना में सुसाइड: मंदिर में चोरी करते पकड़े गए युवक को पुलिस थाने लाई, कुछ देर बाद फंदे पर लटका मिला ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी; सुप्रीम लीडर ने कहा- अगर अमेरिका ने सैन्य हमला किया तो अपने नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा केदारनाथ धाम की यात्रा में बड़ा हादसा; पहाड़ से अचानक गिरे पत्थर, पैदल मार्ग पर इतने श्रद्धालुओं की मौत, पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया अब बार-बार टोल टैक्स भरने की टेंशन खत्म; केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये में मिलेगा सालभर का FASTag पास, बनेगा कैसे? अब ट्रंप को पीएम मोदी ने सीधे समझा दिया; दो टूक कहा- भारत कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता, फोन पर 35 मिनट तक चली बात

सोने की कीमत बढ़ी, चांदी 97,000 रुपए के पार 

Gold prices rise, silver crosses Rs 97,000

Gold prices rise, silver crosses Rs 97,000

Gold prices rise, silver crosses Rs 97,000- नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोने के दाम एक बार फिर से 95,500 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 97,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।  

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 24 कैरेट सोने का दाम 548 रुपए बढ़कर 95,700 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है जो पहले 95,152 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। 

वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 87,661 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 18 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 71,775 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।

चांदी की कीमत 921 रुपए बढ़कर 97,446 रुपए प्रति किलो हो गई है,जो पहले 96,525 रुपए प्रति किलो थी। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की कीमतें करीब सपाट बनी हुई हैं। सोने की कीमत 3,331.29 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 33.32 डॉलर प्रति औंस पर है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 जून 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.24 प्रतिशत बढ़कर 95,376 रुपए और चांदी के 4 जुलाई 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.08 प्रतिशत बढ़कर 97,554 रुपए हो गई है। 

1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 19,538 रुपए या 25.65 प्रतिशत बढ़कर 95,700 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 11,429 रुपए या 13.28 प्रतिशत बढ़कर 97,446 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है।

इसके अतिरिक्त डॉलर के मुकाबले रुपया करीब सपाट 85.40 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, डॉलर की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 99.45 पर रहा। 

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने बताया, "इस सप्ताह प्रमुख आर्थिक आंकड़े आने वाले हैं जिसमें यूएस फेड मीटिंग मिनट्स, पहली तिमाही जीडीपी और कोर पीसीई प्राइस इंडेक्स शामिल हैं और रुपए की चाल काफी हद तक द्वितीयक बाजारों में विदेशी फंड की गतिविधियों से तय होगी। निकट भविष्य में रुपया के 84.80 से 85.75 के बीच रहने की उम्मीद है।"