Arrested for Threatening: भांजी को धमकियां देने के मामले में लड़की का मौसा गिरफ्तार

Arrested for Threatening: भांजी को धमकियां देने के मामले में लड़की का मौसा गिरफ्तार
खरड़। Arrested for Threatening: सदर पुलिस खरड़ ने अपनी ही भांजी के होने वाले पति को धमकियां देने के मामले में लड़की के मौसा को गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना सदर खरड़ के प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि गांव पीर सोहाना के दर्शन सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बेटी का अक्तूबर महीने में विवाह होने वाला है । कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी लड़की की डीपी लगा कर उसके होने वाले पति दिलप्रीत सिंह को जान से मारने की धमकियां दे रहा है। साइबर क्राइम एंड फॉरेंसिक द्वारा मोबाइल नंबर की जांच करने पर पता लगा कि धमकियां देने वाला कोई और नहीं, बल्कि लड़की का सगा मौसा ही है। जांच अधिकारी एएसआई अवतार सिंह लड़की के मौसा मनदीप सिंह निवासी वेद सोसायटी मोहाली को गिरफ्तार करके खरड़ अदालत में पेश किया जहां मान्नीय जज ने आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड में भेजने के आदेश दिये हैं।