तो इस एक फार्म के भरने पर मिल सकता है Netflix,Amazon Prime और Disney+Hotstar पर एक साल का Free Subscription , देखे क्या करना होगा 

तो इस एक फार्म के भरने पर मिल सकता है Netflix,Amazon Prime और Disney+Hotstar पर एक साल का Free Subscription , देखे क्या करना होगा 

Ott new plans

Free one year subscription on Netflix,Amazon Prime and Disney+Hotstar

Technology World : फ़िल्मी युग ने लोगो के लिए मनोरंजन के लिए नई से नई चीज़ो का तोहफा दिया है। फिर चाहे वह टेलीविज़न हो या सिनेमा हॉल। लोगो के लिए अपने मनोरंजन के लिए फिल्मे देखना और आसान तब बना जब टेक्नोलॉजी ने अपने उम्दा अविष्कारों से लोगो को और आकर्षित किया। अब अगर लॉकडाऊन की बात करे तो लोगो के लिए अपने वर्क फ्रॉम होम के बाद सारा वक़्त घर पर बिताना पड़ता था। स्मार्ट फ़ोन्स के द्वारा वे अपना टाइम पास कर लेते थे और उस वक़्त OTT चैनल्स जैसे की Netflix,Amazon Prime Video और Disney+Hotstar इन चैनल्स ने लोगो की उनकी मनपसंद फिल्मे दिखाने में अच्छी भूमिका अदा की है। अब यही चेनल्स आपके लिए बहुत की किफायती Service लेकर आये है। जी हां, अब आपको इन चेनल्स पर 1 साल की सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में पा सकते है। जिसके लिए आपको सिर्फ एक फॉर्म भरना होगा। आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं.. 

Free OTT सब्सक्रिप्शन के कोनसा है फार्म ?

फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन पाने के लिए आपको फॉर्म के लिए टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) के पोस्टपेड प्लान्स में मिल रहा है जिसमे आपको Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar, तीनों का फ्री में एक्सेस मिलेगा। इसके लिए आपको जियो के पोस्टपेड प्लान के लिए अप्लाइ करना होगा और उसका फॉर्म भरना होगा। 

सबसे सस्ता प्लान 

Jio के दिए गए प्लान्स में से सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये का है और इसमें आपको हर महीने के लिए 75GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। ये प्लान नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) के एक साल के फ्री एक्सेस में होगा। 

क्या है खास 599 रुपये वाले प्लान मे ?

599 रुपये वाले इस प्लान मे आपको 100GB इंटरनेट, 100 एसएमएस डेली और अनिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है और इस प्लान में भी आपको नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।  

799 रुपये का फैमिली प्लान 

799 रुपये की कीमत वाले प्लान में 150GB डेटा और 200GB रोलोवर डेटा दिया जा रहा है। इस फैमिली प्लान में आपको दो एडिश्नल सिम कार्ड, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा दीजाएगी। और Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar की सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी।  

999 रुपये का High Speed Plan 

फार्म की लिस्ट में दिए गए सब प्लान्स  में से 999 रुपये का ये प्लान महंगा जरूर है लेकिन इसमें मिलने वाले 200GB हाई स्पीड डेटा, 500GB रोलोवर डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा और तीन सिम कार्ड्स दिए जायेंगे। ये प्लान भी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+हॉटस्टार की मेंबरशिप के साथ आते है।