शगुन योजना में धोखाधड़ी का मामला: बेटियों के फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनाकर लाभ लेने की कोशिश, केस दर्ज
- By Gaurav --
- Tuesday, 09 Sep, 2025

Fraud case in Shagun Yojana: Attempt to take benefit by making
Fraud case in Shagun Yojana: कैथल में एक व्यक्ति ने शगुन योजना का लाभ लेने के लिए अपनी दो बेटियों के फर्जी विवाह प्रमाण पत्र जमा कर दिए। कर्मकार कल्याण बोर्ड कैथल की सहायक कल्याण अधिकारी ऊषा ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
गांव सुल्तानियां के श्रमिक जीता राम ने अपनी बेटियों सीमा देवी और गीता के नाम से फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनवाए। उसने इन प्रमाण पत्रों के आधार पर शगुन योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया।
जांच में पता चला कि 20 जुलाई 2019 को दोनों युवतियों की कोई शादी नहीं हुई थी। इस बात की पुष्टि 22 अक्टूबर 2024 को एसडीएम कार्यालय से भी हो गई। विभाग की जांच में भी दोनों प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गुहला थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच की जिम्मेदारी एएसआई मुकेश को सौंप दी है।