कैथल में शहीदों के नाम पर किया चार स्कूलों का नामकरण, सरकार की नई पहल
- By Gaurav --
- Saturday, 20 Sep, 2025

Four schools in Kaithal have been named after martyrs
Four schools in Kaithal have been named after martyrs: कैथल जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओपी शर्मा ने बताया कि विशेष सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत कैथल जिले में अमर शहीदों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने और युवाओं को प्रेरणा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इस पहल के अंतर्गत जिले के चार स्कूलों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में डीसी प्रीति ने जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी, कैथल और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किए थे। उन्होंने इन वीर शहीदों के नाम पर स्कूलों के नाम परिवर्तन का अनुमोदन किया है। यह कदम शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करने और उनकी वीरता को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है। यह पहल जिले में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों का नामकरण हुआ है उनमें गांव दयौरा स्थित विद्यालय का नाम शहीद सीटी/जीडी राजकुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किया गया है। वहीं गांव मंडवाल के विद्यालय को शहीद सिपाही वीर्षा सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय किया गया है। इसी प्रकार गांव कवारतन के विद्यालय का नाम शहीद हवलदार संजय सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रखा गया है। इसी कड़ी में गांव रोहेड़ा स्थित विद्यालय को अब शहीद लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधू राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नाम से किया जाएगा।
डीसी प्रीति ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य शहीदों की वीरगाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाना और उनके बलिदान को यथार्थ सम्मान देना है। जिला प्रशासन की यह पहल क्षेत्रवासियों में गर्व की भावना उत्पन्न कर रही है।
शहीद हवलदार संजय सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शहीद की धर्मपत्नी द्वारा पौधरोपण किया गया। उन्होंने इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और स्कूल का नामकरण शहीद के नाम पर करने पर सरकार व जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।