ईडी की कार्रवाई से बचने को हाईकोर्ट पहुंचे पूर्व विधायक दिलबाग सिंह
BREAKING
ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा रायपुररानी थाना में सुसाइड: मंदिर में चोरी करते पकड़े गए युवक को पुलिस थाने लाई, कुछ देर बाद फंदे पर लटका मिला ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी; सुप्रीम लीडर ने कहा- अगर अमेरिका ने सैन्य हमला किया तो अपने नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा केदारनाथ धाम की यात्रा में बड़ा हादसा; पहाड़ से अचानक गिरे पत्थर, पैदल मार्ग पर इतने श्रद्धालुओं की मौत, पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया

ईडी की कार्रवाई से बचने को हाईकोर्ट पहुंचे पूर्व विधायक दिलबाग सिंह

Former MLA Dilbagh Singh reached High Court

Former MLA Dilbagh Singh reached High Court

चंडीगढ़। Former MLA Dilbagh Singh reached High Court: यमुनानगर के पूर्व विधायक एंव अभय सिंह चौटाला के समधि दिलबाग सिंह ने ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए बुधवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया है।

दिलबाग सिंह को पांच दिन की कार्रवाई के बाद पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने हिरासत में लिया था। चार जनवरी की सुबह प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग टीमों ने करनाल, सोनीपत और यमुनानगर में दबिश दी थी। यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर पांच दिन चली प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई दिलबाग सिंह की गिरफ्तारी के साथ खत्म हुई। उनके आवास से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उन्हें गाड़ी में बैठाकर दिल्ली ले गए। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि दिलबाग सिंह को गिरफ्तार किया गया है अथवा पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है।

प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से बचने के लिए दिलबाग सिंह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। अपनी याचिका में पूर्व विधायक ने गिरफ्तारी और रिमांड ऑर्डर रद्द करने की मांग की है। हाईकोर्ट के जस्टिस विकास बहल ने इस मामले पर बुधवार को कोई ऑर्डर जारी नहीं किया है। बेंच ने कहा है कि याचिका से पता चलता है कि याचिकाकर्ता ने गिरफ्तारी और रिमांड आदेशों को रद्द करने की मांग की है। कोर्ट ने इस याचिका को नियम के तहत उचित बेंच के समक्ष 18 जनवरी के लिए सूचीबद्ध करता है। पूर्व विधायक की याचिका कई अन्य याचिकाओं के समान है, जिसमें धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में इस तरह की मांग की गई है। याचिकाकर्ता पूर्व विधायक हैं। वर्तमान, पूर्व सांसद, विधायकों द्वारा या उनके विरुद्ध सभी क्रिमिनल केसों की सुनवाई का रोस्टर हाईकोर्ट की एक डिवीजन बेंच को सौंपा गया है। अब इस केस की गुरुवार को सुनवाई होगी।

यह पढ़ें:

फरीदाबाद के विधायक ने चंडीगढ़ में पहना कफन

बागवानी घोटाले में सीबीआई जांच को केंद्र ने हरियाणा से मांगी सहमति

हरियाणा में शर्मनाक वारदात; अस्पताल में महिला का रेप, इलाज के लिए भर्ती थी, स्टाफ के कर्मी ने ही लूटी आबरू, नशीली दवाई देता था