Arvind Kejriwal CM Post- केजरीवाल को CM पद से हटाया जाए; AAP के पूर्व मंत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

केजरीवाल को CM पद से हटाया जाए; AAP के पूर्व मंत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, हटाने के लिए रखा ये तर्क

Former AAP Minister Files Petition Against Kejriwal in Delhi High Court

Former AAP Minister Files Petition Against Kejriwal in Delhi High Court

Arvind Kejriwal CM Post: सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता रविवार को देशभर में सामूहिक उपवास कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के ही एक पूर्व मंत्री संदीप कुमार ने केजरीवाल को सीएम पद से हटाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

याचिका में कहा गया है कि, शराब घोटाले में कथित संलिप्तता और गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल सीएम पद पर बने रहने के लिए संवैधानिक रूप से सक्षम नहीं हैं। वह सीएम पद पर बने रहने का अधिकार खो चुके हैं। इसलिए केजरीवाल को अयोग्य मानते हुए सीएम पद से हटाया जाए। बताया जा रहा है कि, इस मामले की सुनवाई 8 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद के समक्ष हो सकती है।

संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पाएंगे केजरीवाल

संदीप कुमार ने याचिका में जोर देकर कहा है कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल जेल में बंद हैं। जेल में बंद रहते हुए केजरीवाल अनुच्छेद 239एए (4), 167 (बी) और (सी) और उप-धारा के प्रावधानों के तहत अपने संवैधानिक दायित्वों और कार्यों को पूरा करने में असमर्थ हो गए हैं। वह जेल से प्रभावी ढंग से काम नहीं कर सकते हैं। सीएम के रूप में उनकी "अनुपलब्धता" संवैधानिक ढांचे के लिए एक चुनौती है। केजरीवाल ने सीएम पद संभालने की योग्यता खो दी है।

बता दें कि, संदीप कुमार सुल्तानपुर माजरा के पूर्व विधायक रहे हैं। आप ने उन्हें मंत्री बनाया था। संदीप कुमार के पास उस समय महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति मंत्रालय था। लेकिन वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का समर्थन करने के बाद दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उन्हें दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया था। साथ ही संदीप कुमार को पार्टी से निलंबित भी कर दिया गया था।

2 जनहित याचिकाएं खारिज हो चुकीं

आप के पूर्व मंत्री संदीप कुमार से पहले पिछले दिनों दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल को सीएम पद से हटाने को लेकर 2 जनहित याचिकाएं खारिज हो चुकीं हैं। हाईकोर्ट ने टिप्पणी की थी कि, कोर्ट इस मामले में कोई दखल नहीं दे सकता है। बता दें कि, शराब घोटाले में केजरीवाल के अलावा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी जेल में बंद हैं। वहीं इस मामले में हाल ही में संजय सिंह को जमानत मिली है। जिसके बाद वह जेल से बाहर आ गए हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के अन्य नेता सत्येंद्र जैन भी भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं।

शराब घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल

कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। इस दौरान वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 2 बार रिमांड पर लिया था। मालूम रहे कि, ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामला में सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने सीएम हाउस पहुंचकर छानबीन और लगभग दो घंटे तक केजरीवाल से पूछताक्ष की थी।

ईडी ने केजरीवाल को बताया है सरगना

शराब घोटाले को लेकर ईडी ने दावा किया है कि दिल्ली शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में बहुत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट में बयान देते हुए हाल ही में कहा था कि, अरविंद केजरीवाल मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं। वह सरगना हैं। ईडी का कहना था कि दिल्ली शराब नीति घोटाले से अर्जित किए गए पैसे गोवा चुनाव में भी इस्तेमाल किए गए। हवाला के जरिये लगभग 45 करोड़ रुपये गोवा चुनाव के लिए पहुंचाए गए। इसके अलावा शराब घोटाले के पैसे केजरीवाल और आम आदमी पार्टी द्वारा अन्य कामों के लिए इस्तेमाल किए गए हैं।