आपराधिक वारदातों को अंजाम देने और नशीला पदार्थ की सप्लाई करने वालों की खैर नहीं

Criminal Acts and Supply Narcotics
थाना 31 पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड़ में।
पुलिस ने चाकू की नोक पर लूटमार करने वाले तीन शातिर आरोपियो को 24 घंटे के भीतर किया काबू।
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से कमानीदार चाकू, लूटमार की गईं नकदी,एटीएम/डेबिट कार्ड और जरूरी कागजात बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Criminal Acts and Supply Narcotics: यूटी साउथ डिविजन की हरदम से एक्टिव मोड़ में रहने वाली थाना 31 पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी हासिल की।जब पुलिस ने एरिया से कमानीदार चाकू की नोक पर लूटमार करने वाले तीन शातिर आरोपियो को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपियो की पहचान राम दरबार निवासी 28 वर्षीय राहुल उर्फ हबरु,23 वर्षीय शुभम उर्फ टेडी, सावन के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियो को पुलिस जिला अदालत में पेश करेगी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से लूटमार की गईं नकदी, कमानीदार चाकू एटीएम/डेबिट कार्ड और जरूरी कागजात बरामद किए है। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना 31 पुलिस ने गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला था कि एरिया से लूटमार करने वाले तीन आरोपी राम दरबार में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की सुपरविजन में उनकी टीम ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया है।
पकड़े गए तीनों आरोपियो के खिलाफ पहले भी है मामले दर्ज।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी राहुल के खिलाफ पहले भी थाना 31 में धारा 304.3(5) एडेड 317(2) ,341(2) बीएनएस के तहत 10 जुलाई 2024 को मामला दर्ज, आरोपी शुभम के खिलाफ अलग अलग तीन मामले धारा 363, 323, 506 आईपीसी एंड 3 पॉक्सो एक्ट थाना 31, धारा 380,457 आईपीसी और धारा 457 आईपीसी एडेड 411 आईपीसी मामला दर्ज पाया गया है। जबकि तीसरे आरोपी सावन के खिलाफ कुल 5 मामले दर्ज है। जिसमें धारा 147,148,149,427,452 आईपीसी थाना 31, धारा 147,148,149,307,120 बी आईपीसी,धारा 147,148,149,323,506,307 आईपीसी थाना 31,
धारा 323, 392, 34 आईपीसी थाना 31,और
धारा 323, 341, 324, 506 34 आईपीसी थाना 31 में मामले दर्ज है।
क्या था मामला।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता फेज दो राम दरबार निवासी लालू चौहान ने पुलिस को बताया था कि वह फल विक्रेता है। 29 जुलाई 2025 को लगभग 11:00 बजे रात को वह और उसका भाई मुकुल किसान मंडी सेक्टर 29,चंडीगढ़ से अपने घर जा रहे थे।जब वे कैक्टस पार्क राम दरबार के पास पहुंचे तो तीन उक्त शख्स उनके सामने से आए और इन तीनों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।ये तीनों एक-दूसरे को अपना नाम यानी शुभम, सावन और हबरू पुकार रहे थे। सावन ने उसकी गर्दन पर चाकू तान दिया और हबरू ने उसके हाथ पकड़ लिए और शुभम ने उसका पर्स निकाल लिया जिसमें नकदी,आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज थे और मौके से भाग गए थे।पुलिस जांच पड़ताल के दौरान आरोपी राहुल के पास से नकदी और शिकायतकर्ता का आधार कार्ड आरोपी शुभम के कब्जे से शिकायतकर्ता का एटीएम/डेबिट कार्ड और नकदी आरोपी सावन के कब्जे से एक चाकू (कमानीदार) बरामद किया गया है।