कमिश्नर और डीएम से मिले पीएम मोदी, काशी में बाढ़ को लेकर हुई अहम चर्चा

PM Modi met the Commissioner and DM

PM Modi met the Commissioner and DM

PM Modi met the Commissioner and DM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बाढ़ की स्थिति की जानकारी लेने के लिए मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से बातचीत की. उन्होंने बाढ़ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने यह भी जाना कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों और अन्य सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए प्रभावितों के लिए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने यह निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों को प्रशासन की ओर से हर प्रकार की सहायता तत्परता से उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर शुक्रवार को 70 मीटर पार चला गया और अब यह लगभग 4 मिनट प्रति घंटे की गति से लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 70.28 मीटर दर्ज किया गया. प्रशासन की ओर से बताया गया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) अलर्ट पर है और किसी भी आपात वाली स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

बाढ़ का खतरा बढ़ा

केंद्रीय जल आयोग की जानकारी के अनुसार, वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. वर्तमान में नदी का स्तर 70.28 मीटर तक पहुंच चुका है, जो चेतावनी स्तर 70.262 मीटर को पार कर चुका है. अगर यही स्थिति बनी रही तो जल्द ही यह खतरे के निशान 71.262 मीटर के करीब पहुंच सकता है. उच्च बाढ़ स्तर 73.901 मीटर है. शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है, जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.

जिला प्रशासन की जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर तक पहुंच गया है, और आशंका है कि यह जल्द ही खतरे के निशान को पार कर सकता है.