यमराज को चैलेंज दे रहा ये युवक; रेलवे ब्रिज पर ऐसा कौन करता है, Reel बनाने की सनक में जान पर खेल गया रीलबाज, वीडियो

Youth Dangerous Reel Shoot On Railway Bridge Video Viral
Youth Dangerous Reel Video: Reel बनाने की सनक में लोग गजब पगलाए हुए हैं। न जान की परवाह है, न मौत का डर। युवाओं में तो ऐसा आलम है कि वो सीधा यमराज को ही चैलेंज दे रहे हैं। दरअसल, एक रीलबाज युवक के वीडियो ने सोशल मीडिया पर सबको हैरान कर दिया है। यह युवक रीलबाजी के चक्कर में कुछ ऐसा कर गया कि इसने अपनी जान खतरे में डाल दी। इसने जो किया उसे देख लोग भी हिल गए और कलेजा मुंह को आ गया। युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रेन के साथ रेलवे ब्रिज पर दौड़ा
दरअसल, रील बनाने के लिए युवक लोहे के रेलवे ब्रिज की रेलिंग पर दौड़ता दिख रहा है। एक तरफ नीचे खाई है तो दूसरी तरफ ट्रेन गुजर रही और ऊपर बिजली की हाईटेंशन लाइन है। ऐसे में युवक अगर जरा भी डिसबैलेंस होता तो फिर अगली तस्वीर क्या होती। ये आप भी जान ही गए होंगे। लेकिन मौत के रास्ते पर दौड़ते हुए इस युवक ने यमराज को चैलेंज देने में कोई कसर नहीं रखी। वो बस गनीमत ही रही कि युवक सही-सलामत बच गया।
वीडियो कहां का है?
यह रीलबाज युवक कौन है और वीडियो कब और कहां शूट किया गया है, इसके बारे में जानकारी नहीं है लेकिन शुरुवाती दृष्टि में देखने में ऐसा लग रहा है कि जैसे यह दिल्ली यमुना रेलवे ब्रिज हो। फिलहाल युवक के इस रील वीडियो को लेकर लोगों के कई कमेन्ट आ रहे हैं। लोगों ने युवक को सबक सिखाने के लिए कार्रवाई की बात कही है। वहीं यह बताया जा रहा है कि वीडियो को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
वीडियो