IIT मुंबई के स्टूडेंट ने किया सुसाइड; रात में बिल्डिंग से छलांग लगाई, दिल्ली का रहने वाला था, मेंटल प्रेशर के आगे नहीं दिखा रास्ता

IIT Mumbai 22 Year Old Student Suicide News Story
IIT Mumbai Student Suicide: IIT मुंबई के 22 साल के एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। शुक्रवार रात उसने हॉस्टल की बिल्डिंग से छलांग लगाकर अपनी जान दी। इस घटना से पूरे आईआईटी कैंपस में हड़कंप मच गया। अन्य स्टूडेंट भी दहशत में आ गए। पुलिस को सूचना देने के साथ स्टूडेंट को नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मुंबई पुलिस ने स्टूडेंट के शव को कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल कर रही है।
दिल्ली का रहने वाला था स्टूडेंट
बताया जा रहा है कि, स्टूडेंट का नाम रोहित था और पीछे से दिल्ली का रहने वाला था। वह इस साल अपना लास्ट सेमेस्टर पूरा कर रहा था। हैरानी की बात ये है कि इस पड़ाव तक आकर उसने यह कदम उठा लिया। रोहित के पास से सुसाइड नोट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन यह चिंताजनक है और सोचने वाली बात है कि वह किस हद तक मेंटल प्रेशर से गुजर रहा होगा कि उसे जान देना प्रेशर से जूझने से अधिक आसान लगा और तब जब वह IIT मुंबई तक पहुंचा. वह किसी भी मायने में एक औसत स्टूडेंट से अधिक तेज स्टूडेंट रहा होगा।
अब तक कई IIT स्टूडेंट सुसाइड कर चुके
यह बेहद भयावह और चिंता की बात है कि अब तक कई IIT स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं। पिछले दिनों एक के बाद एक IIT स्टूडेंट के सुसाइड कर लेने की खबरें सामने आती रहीं हैं। एक आंकड़ा बताता है कि, पिछले कुछ सालों में ही आईआईटी के 150 से अधिक स्टूडेंटस ने सुसाइड किया है। इसके अलावा कोटा जैसी जगहों पर कोचिंग कर रहे स्टूडेंट भी लगातार आत्महत्या करते हुए देखे जा रहे हैं। हमें इस ओर ध्यान देना होगा और मेंटल प्रेशर को लेकर सजगता से और खुलकर बातचीत करनी होगी।