Firing at Punjabi singer Channi कनाडा में पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

कनाडा में पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Channi

Firing at Punjabi singer Channi

Firing at Punjabi singer Channi : कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई का गैंग संभाल रहे गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों द्वारा पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग करने का दावा किया है। इसे लेकर लॉरेंस गैंग द्वारा मामले की जिम्मेदारी ली गई है, जिसका एक सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आया है।

गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा गया कि फायरिंग की वजह गायक सरदार खेहरा से चन्नी नट्टन की बढ़ती नजदीकियां हैं। बयान में लिखा गया है कि जो भी सिंगर सरदार खेहरा के साथ काम करेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर कई बार फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।