बाग से रखवाली करने वालों के जाते ही शुरू हो जाता था तमंचों का कारखाना, बुलंदशहर पुलिस ने किया भंड़ाफोड़
BREAKING
पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

बाग से रखवाली करने वालों के जाते ही शुरू हो जाता था तमंचों का कारखाना, बुलंदशहर पुलिस ने किया भंड़ाफोड़

बाग से रखवाली करने वालों के जाते ही शुरू हो जाता था तमंचों का कारखाना

बाग से रखवाली करने वालों के जाते ही शुरू हो जाता था तमंचों का कारखाना, बुलंदशहर पुलिस ने किया भंड़ाफ

बुलंदशहर। नरसेना थाना पुलिस ने गांव चंदियाना और बसी बांगर के जंगलों में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन तमंचे, नाल, बट और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली की गांव चंदियाना और बसी बांगर के बीच जंगलों में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री संचालित है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो दो आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें दबोच लिया। मौके से आधा दर्जन बने हुए अवैध तमंचा, नाल, बट और उपकरण बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी मोनिश पुत्र देवराज निवासी बसी बांगर और इकराम पुत्र छोटे खां निवासी गांव भोलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।