बाग से रखवाली करने वालों के जाते ही शुरू हो जाता था तमंचों का कारखाना, बुलंदशहर पुलिस ने किया भंड़ाफोड़

बाग से रखवाली करने वालों के जाते ही शुरू हो जाता था तमंचों का कारखाना, बुलंदशहर पुलिस ने किया भंड़ाफोड़

बाग से रखवाली करने वालों के जाते ही शुरू हो जाता था तमंचों का कारखाना

बाग से रखवाली करने वालों के जाते ही शुरू हो जाता था तमंचों का कारखाना, बुलंदशहर पुलिस ने किया भंड़ाफ

बुलंदशहर। नरसेना थाना पुलिस ने गांव चंदियाना और बसी बांगर के जंगलों में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन तमंचे, नाल, बट और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली की गांव चंदियाना और बसी बांगर के बीच जंगलों में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री संचालित है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो दो आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें दबोच लिया। मौके से आधा दर्जन बने हुए अवैध तमंचा, नाल, बट और उपकरण बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी मोनिश पुत्र देवराज निवासी बसी बांगर और इकराम पुत्र छोटे खां निवासी गांव भोलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।