कुल्लू की तीर्थन घाटी में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रवेश द्वार चूली छो के पास एक महिला पर्यटक के तीर्थन नदी में बह जाने की सूचना, सर्च अभियान जारी
- By Arun --
- Sunday, 18 Jun, 2023

Female tourist drowned in Tirthan river, search operation continues
कुल्लू:जिला कुल्लू की तीर्थन घाटी में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रवेश द्वार चूली छो के पास एक महिला पर्यटक के तीर्थन नदी में बह जाने की सूचना है। प्रवेश द्वार में तैनात वन विभाग के कर्मियों ने एक पर्यटक जोड़े को बिना लोकल गाइड के इस झरने के पास देखा। करीब एक बजे दोपहर महिला के नदी में बह जाने का पता चला है। वहां पर मौजूद लोगों ने नदी में महिला की तलाश शुरु कर दी तथा शासन प्रशासन को इस घटना की सूचना दी गई है। थाना बंजार से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।