Excise raid on two liquor vends

शराब के दो ठेकों पर एक्साइज की रेड: दो दिन से चल रही रेड में गोदाम पर टीम ने दी दबिश 209 बोतलें और 71 केस बिना परमिट के मिले

Excise raid on two liquor vends

Excise raid on two liquor vends

Excise raid on two liquor vends- चंडीगढ़। शहर में अवैध शराब की बिक्री को लेकर यूटी प्रशासन के एक्साइज डिपार्टमेंट ने ठेकों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। अवैध शराब बिना परमिट के रखने और डिपार्टमेंट के साथ धोखाधड़ी करने के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसा किया गया है। इस कड़ी में डिपोर्टमेंट की टीम ने पिछले दो दिनों में वेंडरों का निरीक्षण करते हुए जहां एक तरफ स्टॉक और सप्लाई की जांच की तो वहीं बिना परमिट के गोदाम से वेंडरों तक आयात होने वाली शराब के सिलसिले में भी डिपार्टमेंट ने दो वेंडरों पर एक् शन लिया।

आबकारी एवं कराधान विभाग, यूटी चंडीगढ़ ने शुक्रवार से इंपोर्टेड (आयातित) शराब (एल1एफ) की 2 दुकानों और 1 गोदाम का औचक निरीक्षण किया। सुश्री निरपजीत कौर, ईटीओ और रणधीर सिंह ईटीओ के नेतृत्व में टीमें एक एक कर दुकानों और गोदामों पर गईं और वहां स्टॉक के रिकार्ड का टीमों ने निरीक्षण किया।

शराब का सत्यापन किया गया और आईएमएफएल/आईएफएलटी और आयातित शराब के विभिन्न ब्रांडों की कुल 209 बोतलें और 71 मामले बिना वैध परमिट/पास के पाए गए। इन्हें आबकारी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया और इन लाइसेंसधारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर आबकारी रूपेश अग्रवाल, आईएएस ने कहा कि आबकारी विभाग भविष्य में भी अपने लाइसेंसधारियों द्वारा अनाधिकृत गतिविधियों, यदि कोई हो, की जांच करना जारी रखेगा।