Elon Musk confirms Linda Yaccarino is the new Twitter CEO

Twitter New CEO : लिंडा याकारिनो बन चुकी है ट्विटर की नई CEO, एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान; जानें कौन है याकारिनो ?

Linda Yaccarino is the new Twitter CEO

Elon Musk confirms Linda Yaccarino is the new Twitter CEO

Twitter New CEO : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ट्विटर की नई सीईओ हैं। लिंडा अगले हफ्तों में ट्विटर की कमान संभाल लेंगी। लिंडा मुख्य रूप से व्यावसायिक संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जबकि मैं प्रोडक्ट डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करूंगा। प्लेटफॉर्म को सभी चीजों वाले ऐप 'एक्स' में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।'' वैसे, इस बात की पहले से ही चर्चा चल रही थी कि लिंडा याकारिनो को ट्विटर का सीईओ बनाया जा सकता है। अब उसकी पुष्टि हो गई है। मस्क ने बताया कि लिंडा प्लेटफॉर्म के बिजनेस ऑपरेशंस पर फोकस करेंगी, वो खुद प्रोडक्ट डिजाइन और न्यू टेक्नोलॉजी से जुड़ा काम संभालेंगे।

Elon Musk Quits as Twitter CEO: कौन बनेगी या बनेगा ट्विटर का नया सीईओ ! एलन मस्क ट्विटर के पद से देना चाहते है इस्तीफा, जानें क्या है वजह ? 

कौन हैं लिंडा याकारिनो?
लिंडा याकारिनो ने 1981 से 1985 के बीच पेन स्टेट यूनिवर्सिटी (Penn State University) से लिबरल आर्ट्स और टेलीकम्यूनिकेशंस विषयों में पढ़ाई की है। ये 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल के साथ काम करती आ रही हैं। याकारिनो ने 19 वर्षों तक टर्नर कंपनी के लिए भी काम किया है। याकारिनो ने कॉमकास्ट कॉर्प एंटरटेनमेंट और मीडिया डिवीजन के एडवरटाइजिंग बिजनेस का आधुनिकीकरण किया। उनकी इसी खासियत की वजह से मस्क ने उन्हें चुना है। दरअसल अक्टूबर में मस्क के ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ज्यादातर एडवरटाइजर्स ने ये प्लेटफॉर्म छोड़ दिया है। उन्हें लगता है कि कंपनी के लगभग 80% कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद उनके एडवरटाइजमेंट सही तरीके और सही जगह पर नहीं दिखाई देंगे। ऐसे में नये सीईओ के सामने काफी बड़ी चुनौतियां हैं।

Who is Linda Yaccarino? The woman replacing Elon Musk as Twitter CEO |  Evening Standard

सालाना 100 अरब डालर से ज्यादा का राजस्व जुटाती हैं लिंडा
लिंडा के प्रोफाइल के अनुसार, एनबीसी यूनिवर्सल में उनकी टीम विज्ञापन बिक्री और भागीदारी के जरिये सालाना 100 अरब डालर से ज्यादा का राजस्व जुटाती है। लिंडा की टीम ने एपल, स्नैपचैट, बजफीड, ट्विटर और यूट्यूब जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ साझेदारी की है। मस्क ने पिछले वर्ष 44 अरब डालर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था।

Elon Musk presents Linda Yaccarino, the new CEO of Twitter, an NBC  executive who does not like her followers - Gearrice

पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई
मालूम हो कि लिंडा पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा रही हैं, जिन्होंने Liberal Arts और दूरसंचार में पढ़ाई की है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, याकारिनो विज्ञापन की प्रभावशीलता को मापने के लिए बेहतर तरीके खोजने की समर्थक रही है।