Eid Shopping in Delhi Sarojini Market and Chandni Chowk

Eid Shopping : इस ईद पर करनी है खूब खरीददारी, तो देखें यहां शॉपिंग करने की बेस्ट जगह

Eid Shopping in Delhi Sarojini Market and Chandni Chowk

Eid Shopping in Delhi Sarojini Market and Chandni Chowk

Eid Shopping : क्योंकी त्यौहारों का समय है और बैसाखी से लेकर ईद तक लोगों में धूम मची हुई है। लड़के हो या लड़कियां दोनों को त्यौहारों में शॉपिंग का क्रेज होता है। अब क्योंकी ईद आ रही है और मुस्लिम समुदाएं में बहुत ख़ुशी है और ईद को लेकर काफी तैयारीयां चल रही है और ज़ाहिर से बात है कि इस वक़्त बाज़ारों में भी खासा रौनके देखने को मिल रही है। तो अगर आप भी ईद के लिए शॉपिंग करना चाहती हैं और वो भी काम पैसे खर्च कर तो आज हम आपको ऐसे मार्किट बताएंगे जहां पर आपकी हर जरूरत का सामान मिल सकता है।  

यह भी पढ़े : गर्मियों के लिए इन मार्केट्स से खरीदें कपड़े, घर में पहनने से लेकर ऑफिस वियर तक की शानदार और सस्ती वैरायटी मिलती है यहां देखें 

खान मार्केट 
दिल्ली मेट्रो की वोइलेट लाइन में स्थित खान मार्केट मेट्रो स्टेशन यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन है। बता दें कि इस मार्केट में आपको अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कई तरह की एक्सेसरीज आसानी से मिल जाएगी। यह एक यू-लाइन शेप मार्केट है। वहीं अगर आप अपनी आउटफिट को कस्टमाइज करा रही हैं तो यहां आपको कई टेलर भी आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि रविवार के दिन यह मार्केट बंद रहती हैं, लेकिन बाकी 6 दिन यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहती है।

Khan Market, Delhi: How To Reach, Best Time & Tips

यह भी पढ़े : इस इफ्तार पर बनाएं रिफ्रेशिंग रोज़ मोइतो, गर्मी से मिलेगी राहत, देखें ये रेसिपी

सरोजिनी नगर 
चांदनी चौक के बाद दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट सबसे मशहूर है। यहां पहुंचने के लिए आप मेट्रो की पिंक लाइन में स्थित सरोजिनी नगर मेट्रो स्टेशन की सहायता ले सकती हैं। बता दें कि यह मार्केट दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट्स में से एक है। यहां आपको हैण्ड बैग्स से लेकर परफेक्ट आउटफिट तक में कई तरह की वैरायटी मिल जाएगी। यहां आपको करीब 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये में काफी वैरायटी मिल जाएगी। यह मार्केट सोमवार के दिन बंद रहती है। अगर आपको ईद की शॉपिंग करने के लिए नई दिल्ली की ये मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Sarojini Nagar Stock Photos - Free & Royalty-Free Stock Photos from  Dreamstime

चांदनी चौक
चांदनी चौक दिल्ली की शान है। यह एक होलसेल मार्केट है। यहां आपको हैवी से हैवी ट्रेडिशनल आउटफिट से लेकर मैचिंग ज्वेलरी तक में कई तरह के डिजाइंस और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। बतादें कि रविवार के दिन यह मार्केट बंद रहती है, लेकिन बाकि दिन यह मार्केट सुबह 11 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक खुली रहती है। यहां पहुंचने के लिए आप दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में स्थित चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

जानिए 370 साल में कितना बदला चाँदनी चौक? तस्वीरें देख नहीं होगा यकीन..! |  हमलोग