ई रिक्शा चालक की हत्या का मामला सुलझा , पुलिस ने 3 किशोर समेत 5 अन्य आरोपी दबोचे
BREAKING
डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया

ई रिक्शा चालक की हत्या का मामला सुलझा , पुलिस ने 3 किशोर समेत 5 अन्य आरोपी दबोचे

E-rickshaw driver's murder case solved

E-rickshaw driver's murder case solved

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। E-rickshaw driver's murder case solved: अ
मरटैक्स चौक के नजदीक बीती 12 अक्टूबर को कुछ युवकों ने रिक्शा चालक पुष्पेंद्र (25) की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी। पंचकूला पुलिस ने एक सप्ताह की गहन छानबीन के दौरान मामले में शामिल 3 किशोर सहित 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।  अदालत द्वारा जारी किए आदेश पर 5 आरोपियों मौलीजागरा चंडीगढ़, में रह रहे राजकुमार, अजय, उमेश, किशन और छोटू समेत हल्लोमाजरा निवासी विशाल यादव को न्यायिक हिरासत में अंबाला जेल भेज दिया गया। 

यह है मामला

पुलिस चौकी सेक्टर 19 में शिकायतकर्ता सेक्टर 20 में किराए पर रह रहे और मूलरूप से गांव लहराबन संभल उत्तर प्रदेश के निवासी चमन प्रकाश वासी ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने रिश्तेदार मृतक पुष्पेन्द्र के साथ पंचकूला में ई-रिक्शा चलाता था। बीती 12 अक्टूबर को वारदात की शाम वे दशहरा उत्सव देखने अपनी ई- रिक्शा में सेक्टर 15 में जा रहे थे। तभी अमरटैक्स चौक के पास एक ट्रक ड्राइवर के द्वारा अचानक  ब्रेक लगाने के कारण शिकायतकर्ता चमन प्रकाश की ई-रिक्शा ट्रक के पीछे टकरा गई । इस हादसे में वे बच गए। उन्हें कोई चोट नही लगी । शिकायतकर्ता ने यह बात अपनें रिश्तेदार मृतक पुष्पेन्द्र को बताई तो तभी कुछ दूरी पर 3-4 मोटरसाईकिल सवार अज्ञात युवकों ने पीड़ित मृतक पुष्पेन्द्र को ट्रक ड्राइवर समझकर उस पर नुकीले हथियार व पत्थरों से हमला कर दिया।  जब लोग इकट्ठे हुए तो हमलावर वहां से भाग गए। हमले में बुरी तरह घायल पुष्पेन्द्र को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में भर्ती करवाया गया । अस्पताल में चिकित्सक ने पुष्पेंद्र को मृत घोषित कर दिय । थाना सेक्टर 20 में प्राप्त शिकायत पर भारतीय न्याय सहिंता 2023 की धारा 103(1), 191(3),190, 115(2), 118(1), 324(4), 351(2) के तहत मामला दर्ज करके छापामारी करते हुए अब तक 3 किशोर सहित 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।