सिसवां नदी में तेज पानी आने से कई लोगों का जीवन खतरे में पड़ा

सिसवां नदी में तेज पानी आने से कई लोगों का जीवन खतरे में पड़ा

Siswan River

Siswan River

पूरा दिन लोग होते रहे परेशान, प्रशासन से लगाई है मदद की गुहार

मोहाली। Siswan River: कुराली ​स्थिज सिसवां नदी में तेज बरसाती पानी आने से शहर की कई कॉलोनियों में दहशत का महौल पैदा हो गया । लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के बाद बुधवार शहर की सिसवांनदी में तेज बहाव वाला पानी देखने को मिला और शहर की रिहायशी कॉलोनियों को छू कर निकलती इस नदी में तेज बहाव वाला पानी आ गया। जिस कारण बाहरा पिंडी मंदिर कॉलोनी और डब्ल्यूडब्ल्यूआईसीसी कॉलोनी के लोगों में दहशत में डाल दिया। तेज बहते पानी ने नदी के किनारों को बहाकर अपना दायरा भी बढ़ा लिया है और लगातार गिर रही मिट्टी से शहर के लिए लगातार खतरा बना हुआ है। इस मौके राजेश कुमार, राकेश कुमार, मीना रावत, लखनपाल, सुरिंदर सिंह सहित अन्य ने बताया कि वे इसके लिए नगर कौंसिल, ड्रेनेज विभाग, जिला प्रशासन और नेताओं से मिलकर नदी का बांध पक्का करने तथा कॉलोनों को बचाने के लियेठोस कार्रवाई करने की गुहार लगा चुके है। लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नही की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान और उनके पिता से मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई। जिस कारण उनकी जान खतरे में पडी हुई है।

अ​धिकारियों ने कहा कि बांध बनाना आसान नहीं

 ड्रेनेज विभाग के जेई हरप्रीत सिंह ने बताया कि वे मौका देखने आये हैं, लेकिन नदी में पानी होने के कारण यहां बांध नही बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि नदी की जमीन पर बनी कॉलोनियां पूरी तरह से अवैध हैं और यह मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में है और विभाग पहले ही नोटिस जारी कर चुका है।

यह पढ़ें:

जैंडर आधारित बजट लिंग असमानता को दूर करने के लिए पंजाब सरकार का पृथक प्रयास: बलजीत कौर

मिनिस्टरज़ फ़्लाइंग स्क्वाड ने 20 लीटर डीज़ल चोरी करने वाले ड्राइवर सहित सवारियों से पैसे लेकर टिकटें न देने वाला कंडक्टर पकड़ा

पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा; सरकारी स्कूल की छत गिरी, कई Teachers दबे, शिक्षा मंत्री बैंस ने अधिकारियों को जारी किए ये निर्देश