DSSSB के द्वारा होगी टीचर के 8000 पदों की भर्ती, जाने इस वेकेंसी के लिए योग्यता नोटिफिकेशन अपडेट
BREAKING
हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए

DSSSB के द्वारा होगी टीचर के 8000 पदों की भर्ती, जाने इस वेकेंसी के लिए योग्यता नोटिफिकेशन अपडेट

 शिक्षा विभाग ने इस भर्ती का फैसला 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद लिया है।

 

dsssb: दिल्ली में टीचर की सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बेमिसाल मौका आने वाला है। जी हां, दिल्ली नगम निगम के स्कूलों में करीब 8000 शिक्षकों के पद भरने वाले हैं। शिक्षा विभाग ने इस भर्ती का फैसला 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद लिया है। इस रिपोर्ट में एमसीडी के स्कूलों में लगभग 7928 टीचर की कमी होने की जानकारी सामने आई है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमसीडी निगम प्रशासन ने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) को इन पदों पर शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए मांग पत्र भेजा है।

 

क्या कहता है नोटिफिकेशन?

 

मांग पत्र लिखे जाने की स्थिति में यह कहा जा रहा है कि जल्द ही डीएसएसएसबी दिल्ली नगम निगम के स्कूलों में करीब 8 हजार शिक्षकों के पद भरने के लिए वैकेंसी निकाल सकता है। भर्ती का नोटिफिकेशन दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी होगा। जिसमें फॉर्म डेट से लेकर शिक्षक पदों पर योग्यता से संबंधित पूरी डिटेल्स बताई जाएगी। नोटिफिकेशन अप्रैल/मई में जारी होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि नोटिफिकेशन की जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।

 

क्या है इस पद की एलिजिबिलिटी?

पिछली भर्तियों को देखते हुए यदि डीएसएसएसबी टीचर की योग्यता देखें तो उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बीएड और सीटीईटी पास होना भी होना जरूरी होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों की आयुसीमा अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी। एज लिमिट में ओबीसी को 3 साल, एससी, एसटी को 5 वर्ष छूट का प्रावधान किया जाता रहा है।प्राइमरी टीचर के लिए ग्रेजुएशन, डीएलएड और सीटीईटी पास योग्यता है। वहीं असिस्टेंट टीचर नर्सरी के लिए न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास और नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं एज लिमिट अधिकतम 30 वर्ष और आरक्षित वर्गों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी।