चालक का अपहरण कर लूट ली प्राइवेट बस
BREAKING
60 की उम्र नहीं ठहराव, है नई उड़ान की शुरुआत; हेल्पएज इंडिया ने शुरू किया 'एडवांटेज 60 - सपनों को शक्ति' अभियान IAS मंदीप बराड़ को चंडीगढ़ के मुख्य सचिव का चार्ज; राजीव वर्मा को रिलीव किया गया, वह अब दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी होंगे चंडीगढ़ निगम की हाउस मीटिंग में जबदस्त बवाल; कांग्रेस-आप पार्षदों ने मेयर के सामने कागज फाड़कर उछाले, मार्शलों से धक्का-मुक्की पंचकूला में भीषण सड़क हादसा; मनसा देवी के दर्शन कर लौट रहे 35 श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, इतने लोगों की मौत, कई गंभीर घायल यूपी में 4 आतंकवादी पकड़े गए; मुजाहिदीन आर्मी बना रहे थे, सोशल मीडिया ग्रुप्स बनाकर दिमाग में जहर भरते, टार्गेट किलिंग की तैयारी थी

चालक का अपहरण कर लूट ली प्राइवेट बस

चालक का अपहरण कर लूट ली प्राइवेट बस

चालक का अपहरण कर लूट ली प्राइवेट बस

मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार रात दिल्ली-देहरादून हाईवे पर खड़ौली कट के पास रोडवेज की अनुबंधित बस और स्कार्पियो की टक्कर हो गई। स्कार्पियो सवार एक सैनिक व उसके साले ने बस चालक की पिटाई कर दी और अपहरण कर स्कार्पियो मेें डालकर परतापुर की ओर ले गए। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित सोमवार को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिए गए।

यह है मामला

घटना रविवार रात की है। हरिद्वार की ओर से रोडवेज की अनुबंधित बस दिल्ली की तरफ जा रही थी। कंकरखेड़ा क्षेत्र में खड़ौली कट के पास भोला रोड की ओर से हाईवे पर चढ़ रही स्कार्पियो से रोडवेज बस की टक्कर हो गई। पुलिस के मुताबिक, स्कार्पियो में सैनिक विहार रोहटा रोड निवासी अजय शर्मा अपने साले गुलशन निवासी गाजीपुर दिल्ली के साथ मौजूद था। अजय शर्मा सेना में सिपाही है और जम्मू में तैनात है। पुलिस के मुताबिक यह दोनों नशे की हालत में थे। दोनों ने मिलकर बस चालक अब्दुल निवासी हापुड़ को पीटा और अपनी स्कार्पियो में डालकर परतापुर की ओर ले गए। बस यात्रियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को चालक के अपहरण की सूचना दी। इस पर कंकरखेड़ा, टीपीनगर और परतापुर थानों की पुलिस स्कार्पियो की घेराबंदी में जुट गई। खड़ौली से परतापुर की ओर करीब आठ किमी दूर पुलिस ने स्कार्पियो को पकड़ लिया। बस चालक को बंधनमुक्त कराते हुए दोनों आरोपितों को धर दबोचा।

इन्‍होंने बताया...

कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि बस चालक की तहरीर पर अजय शर्मा और उसके साले गुलशन के खिलाफ मारपीट व अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।