Domestic and commercial LPG cylinders costlier in Himachal
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

हिमाचल में महंगे हुए घरेलू और व्यावसायिक LPG सिलिंडर,कीमत जान चौंक जाएंगे आप !

LPG cylinders

Domestic and commercial LPG cylinders costlier in Himachal

हिमाचल डेस्क- हिमाचल प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगा है। प्रदेश में घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम 50 और व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम 350 रुपये बढ़ गए हैं। रंगों के त्योहार होली से पहले तेल विपणन कंपनियों ने हिमाचल प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दे दिया है। हिमाचल में होम डिलीवरी सहित अब 1205 रुपये में घरेलू गैस सिलिंडर मिलेगा। व्यावसायिक गैस सिलिंडर का मार्च के लिए दाम 2300 रुपये तय हुआ है।

खबरें और भी हैं..... इस Holi पर करने है पुरे मज़े तो भूल कर भी भांग खाने के बाद इन चीजों का न करें सेवन, देखे क्या होगा नुकसान
 
घर तक सिलिंडर पहुंचाने का शुल्क
55 रुपये घर तक सिलिंडर पहुंचाने का शुल्क लगेगा। प्रदेश के अन्य जिलों में होम डिलिवरी के चार्ज अलग-अलग हैं। व्यावसायिक सिलिंडर महंगा होने से ढाबों, रेस्तरां और होटलों में खाने-पीने की चीजें महंगी होने की संभावना बन गई है। इस माह होली का पर्व ही है। ऐसे में रंगों के इस त्योहार को मनाने के लिए पकवान और मिठाइयां खरीदना भी महंगा हो सकता है।

खबरें और भी हैं..... हरियाणा के पिछड़ा वर्ग आयोग में नए मेंबर सेक्रेटरी की नियुक्ति, कौन रिलीव? पूरी लिस्ट देखें

कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
उधर, गैस सिलिंडरों के दाम बढ़ने पर प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया में पोस्ट डाल कर केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया है। मुकेश ने लिखा है कि जनता पूछ रही है कि अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश चौहान ने भी गैस सिलिंडरों के दामों में बढ़ोतरी होने पर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।

Domestic and commercial LPG cylinders costlier in Himachal