Distributed tricycles to the differently-abled: श्री श्याम परिवार ट्रस्ट ने वितरित की दिव्यांगो को ट्राई साइकिल

Distributed tricycles to the differently-abled: श्री श्याम परिवार ट्रस्ट ने वितरित की दिव्यांगो को ट्राई साइकिल

Distributed tricycles to the differently-abled: श्री श्याम परिवार ट्रस्ट ने वितरित की दिव्यांगो को ट्राई साइकिल

Distributed tricycles to the differently-abled: श्री श्याम परिवार ट्रस्ट ने वितरित की दिव्यांगो को ट

पंचकूला। Distributed tricycles to the differently-abled: पंचकूला सेक्टर 14 एस सी ओ नंबर 133 में चल रहे श्री श्याम परिवार ट्रस्ट मानव सेवा को समर्पित चिकित्सा सेवा के साथ साथ  मानव कल्याण के लिए भी हमेशा आग्रणी रहता है। ट्रस्ट की कार्यशैली के कारण इसकी ख्याति बहुत कम समय में चारों तरफ फैल गई। यही कारण है आज हर इंसान अपने सुख धर्म-कर्म के कार्य इसी ट्रस्ट के माध्यम से करना चाहते हैं। इसी कड़ी में समाजसेवी प्रदीप गर्ग ने अपने पिता श्री राम रिशपाल गर्ग जी की नवमी पुण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों को ट्राई साइकिल वितरित की ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर, आगे बढ़ सके। इस मौके पर श्री श्याम परिवार ट्रस्ट एवं अन्य गणमान्य लोगों ने  श्री राम रिशपाल गर्ग जी को श्रद्धांजलि भी दी।

Distributed tricycles to the differently-abled: सैकड़ों की संख्या में लोग अपना इलाज कराते हैं

आपको बता दें कि श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला में प्रतिदिन  सैकड़ों की संख्या में लोग आकर अपना इलाज कराते हैं। इस ट्रस्ट में रोगियों से रजिस्ट्रेशन के 11 रुपए एवं 11 रुपए दवाई के  लिए जाते हैं। यही नहीं ,  ट्रस्ट में , बाजार से कई गुना  कम दरों पर ,  रोगियों के टेस्ट भी किए जाते हैं।