शादी के जोड़े में 'मंडप' पर बैठे दिखे दिनेश लाल निरहुआ- आम्रपाली दुबे, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर, जानिए
BREAKING
नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली ट्रंप का बड़ा दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; बोले- PM मोदी ने आज मुझे आश्वासन दिया, ये ब्रेकिंग स्टोरी है, मैं खुश नहीं था अयोध्या में तैयार हुआ 'दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम', सीएम योगी करेंगे दीपोत्सव में उद्घाटन सास से अफेयर, अश्लील वीडियो, प्रॉपर्टी विवाद में दामाद की हत्या... बागपत के खौफनाक हत्याकांड में बड़ा खुलासा

शादी के जोड़े में 'मंडप' पर बैठे दिखे दिनेश लाल निरहुआ- आम्रपाली दुबे, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर, जानिए

Mandap First Look Poster

Mandap First Look Poster

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार व सांसद दिनेश लाल यदव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी फेवरेट जोड़ियों में से एक मानी जाती है। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं। इनकी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमेस्ट्री की पूरी दुनिया कायल है। फैंस की हिट जोड़ी में शुमार इन दिनों यह कलाकार फिल्म 'मंडप' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसका फर्स्ट लुक आउट हो चुका है।

पारिवारिक फिल्म होगी 'मंडप' ('Mandap' will be a family film)

'फिल्म' में निरहुआ और आम्रपाली शादी के मंडप में नजर आ रहे हैं। बता कि दोनों की जोड़ी भोजपुरी स्क्रीन की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी है, जो एक बार फिर से निर्माता रौशन सिंह की फिल्म 'मंडप' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी सामाजिक और पारिवारिक मानदंडों के इर्दगिर्द है।

'हम सबने अपना योगदान दिया है' ('We all have contributed')

आनंद सिंह के निर्देशन में बनी यह मूवी एक विशुद्ध भोजपुरी घर परिवार की कहानी है। यह बड़े कैनवास की फिल्म है। फिल्म को लेकर निरहुआ ने कहा कि हमारी फिल्म बेहद खास है। यह जब भी रिलीज हो, इसे जरूर देखें। हम सब ने फिल्म में अपना पूरा योगदान दिया है। इस फिल्म की कहानी ने मुझे बेहद आकर्षित किया था। उम्मीद है फिल्म दर्शकों को भी बेहद पसंद आने वाली है।

फिल्म की सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म के संवाद से लेकर गीत संगीत तक बहुत अच्छे हैं। फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली मुख्य भूमिका में हैं, जो फर्स्ट लुक में शादी के जोड़े में नजर आए हैं। 

निरहुआ-आम्रपाली की फिल्में (Nirahua-Amrapali movies)

निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने साथ में 'निरहुआ हिंदुस्तानी', 'निरहुआ चलल लंदन', 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3', 'राजा बाबू', 'लल्लू की लैला', 'राम लखन', 'सिपाही' और 'जय वीरू' जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। इनकी रील लाइफ जोड़ी फैंस के बीच जबरदस्त हिट है। निरहुआ और आम्रपाली के अफेयर की चर्चाएं भी रही हैं। हालांकि, दोनों ने इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

यह पढ़ें:

'Bawaal' फिल्म को लेकर हुआ बवाल, Israel Embassy हुई इस वजह से नाराज़,जानें फिल्म क्यों घिर गई है विवादों में  

'रॉकी और रानी..' फिल्म देख कंगना रनौत का फूटा गुस्सा, करण जौहर को सुनाई खरी-खोटी

संजय दत्त के 64वें जन्मदिन पर उनकी आने वाली फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' का निर्माताओं ने शेयर किया फर्स्ट लुक