'झुकेगा नहीं साला...', दिलजीत दोसांझ ने नहीं मानी बाल आयोग की एडवाइजरी, गाये 5 तारा और पटियाला पैग गाना
BREAKING
महेंद्र भट्ट ने लगाया 2027 में 60 पार का नारा, कहा- विधानसभा चुनाव में लगाएंगे जीत की हैट्रिक महेंद्र भट्ट बने उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष; लगातार दूसरी बार पार्टी की कमान, निर्विरोध चुने गए, घोषणा होते ही CM धामी ने मुंह मीठा कराया राजीव बिंदल बने हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष; प्रदेश में फिर से मिली पार्टी की कमान, जेपी नड्डा के करीबी माने जाते, कार्यकर्ताओं में जोश LPG सिलेंडर आज से इतना सस्ता; जुलाई के पहले दिन ही कीमत में बड़ी कटौती, इस राहत के बाद अब कितने रुपये खर्च करने होंगे 3 साल तक खुद को घर में कैद रखा; यह इंजीनियर अकेलेपन और डिप्रेशन से गंदगी के ढेर में जीता रहा, अब इस हालत में बाहर निकाला गया

'झुकेगा नहीं साला...', दिलजीत दोसांझ ने नहीं मानी बाल आयोग की एडवाइजरी, गाये 5 तारा और पटियाला पैग गाना

Diljit Dosanjh Chandigarh Concert

Diljit Dosanjh Chandigarh Concert

चंडीगढ़: Diljit Dosanjh Chandigarh Concert: अपने फैन्स के दिलों पर राज़ करने वाले फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में आज लाइव कॉन्सर्ट किया. इस दौरान उन्होंने मंच से पुष्पा मूवी का 'झुकेगा नहीं साला' डायलॉग बोला और वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश को बधाई भी दे डाली.

दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट : सिंगर दिलजीत दोसांझ सफेद कुर्ता पजामा पहनकर कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. उन्होंने प्रशासनिक आदेश के मुताबिक अपने कॉन्सर्ट को रात 10 बजे के पहले ख़त्म भी कर दिया. इससे पहले दिलजीत दोसांझ ने मंच पर पहुंचते ही वहां पर मौजूद अपने फैन्स का अभिवादन किया और फिर पंज तारा गाने के साथ अपने जानदार कॉन्सर्ट की शुरुआत कर डाली. उनके गाने को गाते ही वहां पर मौजूद लोग झूमने लगे और हूटिंग करने लगे.

पुष्पा मूवी का डायलॉग बोला : इसके बाद दिलजीत दोसांझ ने वहां पर मंच से ही हाल ही में वर्ल्ड चेस चैंपियन बने डी गुकेश को बधाई दे डाली. उन्होंने अपने कॉन्सर्ट को डी गुकेश को डेडिकेट किया. दिलजीत दोसांझ ने कहा कि डी गुकेश के सामने रास्ते में कई दिक्कतें आई लेकिन वे चेस चैंपियन बन ही गए. दिलजीत ने आगे कहा कि उनके जीवन में भी कई परेशानियां आती रहती हैं लेकिन उन्हें पुष्पा मूवी का डायलॉग याद आ रहा है कि झुकेगा नहीं साला. जब साला नहीं झुकेगा तो जीजा कैसे झुक जाएगा.

कॉन्सर्ट को लेकर हुआ विवाद : आपको बता दें कि उनके कॉन्सर्ट को लेकर काफी विवाद हुआ. पहले चंडीगढ़ के कई नागरिकों ने उनके कॉन्सर्ट की जगह बदलने की गुहार लगाई गई. फिर CCPCR ने उनके शो में पटियाला पैग समेत कई गानों को गाने की बंदिश लगा दी. इसके अलावा बच्चों को भी स्टेज पर लाने की मनाही कर दी गई थी. साथ ही उनसे 10 बजे के पहले शो खत्म करने के लिए कहा गया और यंगस्टर्स को शराब ना परोसने की हिदायत भी दी गई.

भगवंत मान से की मुलाकात : वहीं अपने कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी मुलाकात की. मुलाकात के बाद भगवंत मान ने लिखा कि मुझे अपने छोटे भाई दिलजीत दोसांझ से मिलकर बहुत खुशी और शांति मिली जिन्होंने पंजाबी भाषा और गायकी को सीमाओं के पार पहुंचाया है.