खानपुर पीजीआई के गेट पर कुत्ते के मुंह में बच्ची का शव देखकर काँप जाएगी रूह

खानपुर पीजीआई के गेट पर कुत्ते के मुंह में बच्ची का शव देखकर काँप जाएगी रूह

Baby Girl's Body in Dog's Mouth

Baby Girl's Body in Dog's Mouth

सोनीपत: Baby Girl's Body in Dog's Mouth: मंगलवार को सोनीपत में नवजात बच्ची का शव (newborn girl dead body in sonipat) मिलने से सनसनी फैल गई. खानपुर पीजीआई(Khanpur PGI) के गेट पर नवजात बच्ची का शव मिला है. खबर है कि बच्ची को कुत्ता मुंह में लेकर पीजीआई के अंदर घुस रहा था. उसी दौरान गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड(security guard) ने उसे देख लिया. उसने कुत्ते को पकड़ना चाहा तो, कुत्ता बच्ची के शव को छोड़कर भाग गया. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस का दी.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया / Police took the body into custody

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लिया. सिक्योरिटी गार्ड मदन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को वो सोनीपत खानपुर पीजीआई (sonipat khanpur pgi) के गेट नंबर दो पर सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात था. उसने देखा कि एक कुत्ता नवजात बच्ची के शव को मुंह में उठाकर गेट के अंदर घुस रहा था. जब सिक्योरिटी गार्ड कुत्ते के पीछे पड़ा तो कुत्ता बच्ची के शव को छोड़कर भाग गया.

बच्ची के सिर को कुत्ते ने दांतों से पकड़ा / The dog caught the baby's head with its teeth

उसने बताया कि बच्ची के सिर को कुत्ते ने दांतों से पकड़ा था. लिहाजा उसके मुंह पर खून ही खून था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस के मुताबिक वो आसपास लगे CCTV को चेक कर रही है, ताकि पता चल सके की बच्ची को यहां कौन रखकर गया था. साथ ही सभी अस्पतालों में न्यू डिलीवरी के भी रिकॉर्ड चेक किए जा रहे हैं, ताकि बच्ची के मां बाप तक पहुंचा जा सके.

यह पढ़ें:

राहुल गांधी को मार दिया मैंने, वो गया... VIDEO; राहुल गांधी का खुद पर चौंकाने वाला बयान, मीडिया से मुखातिब हो रहे थे

Haryana: पीपीपी डाटा को अपडेट  करने के लिए जिला, खण्ड व गांव स्तर पर लगाए जाएंगे विशेष कैंप: मुख्यमंत्री

ग्रुप सी के लगभग 40 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती: मुख्यमंत्री