Kaithal DC: हरियाणा के कैथल में चेयरमैन की कुर्सी पर बैठा मिला उसका पति, DC ने दिए ये आदेश

हरियाणा के कैथल में चेयरमैन की कुर्सी पर बैठा मिला उसका पति, DC ने दिए ये आदेश

Pundri

BDPO पूंडरी को दिए DC ने ये खास आदेश

 Kaithal DC gave this order to bdpo pundri: कैथल जिले के पुंडरी पंचायत समिति कार्यालय में उपायुक्त (डीसी) प्रीति के औचक निरीक्षण के दौरान बड़ा मामला सामने आया। निरीक्षण में पाया गया कि निर्वाचित चेयरपर्सन सुषमा देवी की कुर्सी पर उनके पति बैठे हुए थे। इस पर कार्यकारी अधिकारी ने चेयरपर्सन को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर लिखित जवाब देने के आदेश दिए हैं।

मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे हुए निरीक्षण में डीसी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचित पद पर किसी अन्य व्यक्ति का बैठना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं के भी खिलाफ है।

कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि पंचायत समिति की चेयरपर्सन की कुर्सी पर बैठने का अधिकार केवल निर्वाचित पदाधिकारी को है। किसी भी प्रतिनिधि, चाहे वह पति ही क्यों न हो, को यह अधिकार नहीं दिया जा सकता। यदि निर्धारित समय में चेयरपर्सन की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो मामले की रिपोर्ट सीधे उपायुक्त कैथल को भेज दी जाएगी और इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह उन्हीं की होगी।

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कार्यभार ग्रहण बोर्ड (इनकंबेंसी बोर्ड) पर सुषमा देवी के नाम के साथ उनके पति का नाम भी लिखा हुआ है। सरकारी नियमों के अनुसार किसी भी सार्वजनिक पदाधिकारी को अपने पदनाम के साथ पति या पिता का नाम जोड़ने की अनुमति नहीं है। प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए।

यह मामला पहली बार सामने नहीं आया है। इसी वर्ष फरवरी में सीवन पंचायत समिति के निरीक्षण के दौरान भी चेयरपर्सन की कुर्सी पर उनका पति बैठे मिला था। उस समय डीसी ने नोटिस जारी कर सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा था। अब दोबारा ऐसी घटना सामने आने से प्रशासनिक सख्ती और बढ़ने की संभावना है।