साइबर ठगी से पलवल में छात्र की मौत: 3.5 लाख गंवाने के बाद 21 वर्षीय MBA छात्र ने जान दी
- By Gaurav --
- Thursday, 30 Oct, 2025
Cyber fraud leads to death of Palwal student:
Cyber fraud leads to death of Palwal student: हरियाणा के पलवल में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां 21 वर्षीय एमबीए छात्र सर्वेश ने साइबर ठगों के जाल में फंसकर अपनी जान दे दी। ठगों ने उससे करीब साढ़े तीन लाख रुपये ठगे थे, जिसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान था।
गांव जटोला, थाना गदपुरी निवासी सर्वेश को साइबर ठगों ने पहले 5,000 रुपये अपने खाते में डलवाकर 7,250 रुपये वापस देकर विश्वास में लिया। इसके बाद ठगों ने उससे विभिन्न खातों में कुल 3.5 लाख रुपये डलवा लिए। यह राशि सर्वेश ने अपने माता-पिता और अपने स्वयं के खातों से ट्रांसफर की थी।
जब सर्वेश ने ठगों से अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इससे परेशान होकर सर्वेश ने फोन पर ठगों को पैसे वापस न मिलने पर आत्महत्या करने की बात कही थी। पीड़ित परिवार के पास इस बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।
सर्वेश के चचेरे भाई प्रमोद की शिकायत पर गदपुरी थाना पलवल में साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित परिवार ने अब पुलिस कप्तान से मिलकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने जांच पलवल सीआईए को सौंप दी है। उन्होंने परिजनों को जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। पुलिस अधीक्षक के इस आश्वासन के बाद परिजन संतुष्ट नजर आए और उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।