Zomato पर अब गर्लफ्रेंड तलाश रहे हैं कस्टमर्स, दुल्हन की भी है खूब डिमांड
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

Zomato पर अब गर्लफ्रेंड तलाश रहे हैं कस्टमर्स, दुल्हन की भी है खूब डिमांड

Girlfriends on Zomato

Girlfriends on Zomato

नई दिल्ली। Girlfriends on Zomato: दस से तीस मिनट में डिलिवरी देने वाले क्विक कामर्स प्लेटफार्म पर लोग अब गर्लफ्रेंड और दुल्हन भी तलाश रहे हैं। जोमैटो की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2024 में 4940 लोगों ने उनके प्लेटफार्म पर गर्लफ्रेंड की तलाश की तो 40 लोग दुल्हन सर्च करते पाए गए।

क्विक कामर्स प्लेटफार्म पर बिरयानी, पिज्जा, कोल्ड ड्रिंक्स, मैगी, आलू भुजिया जैसे आइटम बड़ी संख्या में आर्डर किए गए। क्विक कामर्स प्लेटफार्म पर आर्डर करने के मामले में दिल्ली एनसीआर आगे निकल गया है।

क्विक कामर्स पर छा गए दिल्लीवासी

जोमैटो के प्लेटफार्म पर वर्ष 2024 में दिल्ली एनसीआर में 12.4 करोड़ आर्डर दिए गए जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब व हरियाणा ने मिलकर 10.5 करोड़ आर्डर दिए। दिल्ली के एक ग्राहक ने तो पिछले साल अलग-अलग 1377 रेस्टोरेंट से अपने लिए खाना आर्डर किया।

इन आइट्मस की खूब रही डिमांड 

जोमैटो पर पिछले साल सबसे अधिक बिरयानी, पिज्जा, चाय, काफी जैसे फूड आइटम की मांग रही तो ब्लिंकिट पर कोका कोला, थम्सअप, माजा, मैगी जैसे आइटम का बोलबाला रहा।

नए साल की पूर्व संध्या पर जोमैटो पर होने वाली खरीदारी के पहले दस आइटम में भी कंडोम शामिल पाया गया। पूर्व संध्या पर आलू भुजिया, क्रिस्पी चिप्स, स्लाइस केक, पापकार्न, सॉफ्ट ड्रिंक, नाचो चिप्स की जबरदस्त मांग रही।

ट्रेन में खाने के लिए सबसे अधिक आर्डर कानपुर सेंट्रल स्टेशन से किए गए। क्विक कामर्स के कारोबार को बढ़ता देख अब अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ई-कामर्स कंपनियां भी क्विक कामर्स में आ रही है।