Congressmen remember former CM Virbhadra Singh on his birth anniversary
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Congressmen remember former CM Virbhadra Singh on his birth anniversary

Congressmen remember former CM Virbhadra Singh on his birth anniversary

शिमला:हिमाचल के 6 बार सीएम रहे वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दिवंगत वीरभद्र सिंह पत्नी, सांसद और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और बेटे कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित कैबिनेट मंत्री , कांग्रेस विधायकों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम को याद किया। वीरभद्र सिंह की जयंती पर संजौली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश भर में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया जा रहा है।

रिज पर प्री बॉक्सिंग का होगा आयोजन

वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर आज शिमला में इंटरनेशनल प्रो-बॉक्सिंग चैम्पियनशिप शुरू हो रही है। इसके लिए छह देशों के बॉक्सर शिमला पहुंच गए हैं। ये चैंपियनशिप प्रोफेशनल बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन हिमाचल द्वारा रिज पर करवाई जा रही है। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र स्तान ने कहा कि रूस, वियतनाम, साउथ कोरिया, फिलीपींस के बॉक्सर भाग ले रहे हैं।इस चैम्पियनशिप का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला करेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहेंगी। इसके समापन अवसर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहेंगे।