HTET results released in Haryana, 14% pass:हरियाणा में HTET परिणाम जारी, 14% परीक्षार्थी पास: 3.31 लाख में से 47 हजार सफल; 101 दिन बाद आया रिजल्ट

हरियाणा में HTET परिणाम जारी, 14% परीक्षार्थी पास: 3.31 लाख में से 47 हजार सफल; 101 दिन बाद आया रिजल्ट

undefined

HTET results released in Haryana, 14% pass:

HTET results released in Haryana, 14% pass: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस बार करीब 14 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में लगभग 3.31 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिन्हें इस परिणाम का लंबे समय से इंतजार था।

शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के अनुसार, कुल 47 हजार परीक्षार्थी ही सफल हो पाए। लेवल-1 का परीक्षा परिणाम 16.2 प्रतिशत, लेवल-2 का 16.4 प्रतिशत और लेवल-3 का परिणाम 9.6 प्रतिशत रहा।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा और उप अधीक्षक सतीश कुमार ने शिक्षा बोर्ड के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के माध्यम से परिणाम की घोषणा की। इस बार शिक्षा बोर्ड ने बिना किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के HTET का रिजल्ट जारी किया है।

HTET के करीब 3.31 लाख परीक्षार्थियों ने 30 और 31 जुलाई को परीक्षा दी थी। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पहले एक महीने के भीतर परिणाम जारी करने की बात कही थी, लेकिन तीन महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं हुआ। अब परीक्षा के 101 दिन बाद परिणाम जारी किया गया है।

HTET पीजीटी लेवल-3 के लिए 1 लाख 20 हजार 943 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 1 लाख 559 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, टीजीटी लेवल-2 के लिए 2 लाख 1 हजार 517 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और 1 लाख 67 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

पीआरटी लेवल-1 के लिए 82 हजार 917 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 66 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल मिलाकर, इस बार 3,31,041 परीक्षार्थियों ने HTET परीक्षा दी थी।

पिछले वर्ष की परीक्षाओं का औसत परिणाम 14.52 प्रतिशत रहा था। नियमानुसार, सामान्य वर्ग के लिए 150 में से 90 अंक और अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 150 में से 82 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।