Controversy over DGP's Thar-Bullet statement: डीजीपी के थार-बुलेट बयान पर विवाद: दुष्यंत चौटाला ने CM सैनी से पूछा- क्या आपने भी चलाई है?

डीजीपी के थार-बुलेट बयान पर विवाद: दुष्यंत चौटाला ने CM सैनी से पूछा- क्या आपने भी चलाई है?

undefined

Controversy over DGP's Thar-Bullet statement:

Controversy over DGP's Thar-Bullet statement: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह के थार और बुलेट चालकों पर दिए बयान से राज्य की राजनीति गरमा गई है। इस विवाद में अब हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने रविवार शाम को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी को टैग करते हुए पूछा कि क्या उन्होंने कभी थार या बुलेट चलाई है।

दुष्यंत चौटाला ने अपनी पोस्ट में अपनी और पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की बुलेट चलाते हुए तस्वीरें साझा कीं। तीसरी तस्वीर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बिहार के नेता तेजस्वी यादव एक ऑफ-रोड स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) में बैठे दिखाई दे रहे हैं।

इन तीनों तस्वीरों के कोलाज के ऊपर दुष्यंत ने डीजीपी के बयान को उद्धृत किया है: "थार और बुलेट से बदमाश चलते हैं।" तस्वीरों के नीचे उन्होंने सवाल किया, "डीजीपी साहब! तो क्या ये भी?" दरअसल, एक दिन पहले गुरुग्राम में डीजीपी ने यह बयान दिया था कि थार और बुलेट से सभी बदमाश चलते हैं।

डीजीपी ओपी सिंह ने शनिवार को गुरुग्राम में कहा था कि पुलिस सभी गाड़ियों को नहीं पकड़ेगी, बल्कि केवल थार और बुलेट चलाने वालों को पकड़ेगी। उन्होंने तर्क दिया कि थार और बुलेट से सभी बदमाश चलते हैं और इस तरह की गाड़ी का चुनाव एक खास मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि थार लेने वाले स्टंट करते हैं।

डीजीपी ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया, "हमारे एक एसीपी का बेटा था, उसने किसी पर थार चढ़ा दी। अब वह (एसीपी) अनुरोध कर रहा है कि हमारे बेटे को छोड़ दो। हमने पूछा किसके नाम से थार है। उसने कहा हमारे नाम से, मैंने कहा तू ही बदमाश है।" उन्होंने आगे कहा कि पुलिस को यह सूची निकालनी चाहिए कि कितने पुलिसकर्मियों के पास थार है।

ओपी सिंह ने कहा, "जिसके पास भी थार होगी, उसका दिमाग घुमा हुआ होगा। थार गाड़ी नहीं है, यह एक स्टेटमेंट है कि हम ऐसे हैं। ठीक है, भुगतो जी। दोनों मजे थोड़े ना होंगे, दादागिरी भी हो और फंसे भी ना, दोनों कैसे होगा?"

ओमप्रकाश सिंह (ओपी सिंह) 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें 26 दिन पहले ही हरियाणा का डीजीपी नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल इसी साल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।