यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, 23 अपर पुलिस अधीक्षक को मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, 23 अपर पुलिस अधीक्षक को मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

UP IPS Transfer

UP IPS Transfer

लखनऊ: UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश पुलिस में रविवार को छुट्टी के दिन बड़ा फेरबदल देखने को मिला. सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर 23 IPS अफसरों का तबादला कर दिया गया है. योगी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए बड़े पैमाने पर अधिकारियों को इधर से उधर करके नई तैनाती दी है.

तबादला आदेश के अनुसार IPS बीएस वीर कुमार को उप सेनानायक 47वीं वाहनी पीएसी, गाजियाबाद, IPS सच्चिदानंद को अपर पुलिस अधीक्षक एसएसएफ मुख्यालय लखनऊ में तैनाती दी गई है. सच्चिदानंद पहले गाजियाबाद में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थे.

IPS डॉ. संजय कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ से सीतापुर में उप सेनानायक 27वीं वाहिनी पीएसी में तैनाती दी गई है. IPS सुबोध गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक इटावा से हरदोई ट्रांसफर किया गया है. IPS नृपेंद्र को हरदोई से बनारस में नई तैनाती मिली है.

IPS निवेश कटियार को कुशीनगर से यूपी-112 लखनऊ में नई तैनाती दी गई है. IPS दिनेश कुमार पुरी को लखनऊ के ट्रांसफर करके गोरखपुर में नई तैनाती मिली है. IPS संतोष कुमार का पूर्व में हुआ स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है. अब वे लखनऊ में ही तैनात रहेंगे.

IPS सीताराम को प्रयागराज से पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ बुला लिया गया है. IPS सिद्धार्थ वर्मा का सहारनपुर से कुशीनगर तबादला किया गया है. IPS सुमित शुक्ला का गौतमबुद्धनगर से शामली ट्रांसफर किया गया है. IPS ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद का गाजीपुर से गोरखपुर ट्रांसफर किया गया है.

IPS अशोक कुमार सिंह अभी तक हाथरस में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. अब उनको बहराइच की जिम्मेदारी दी गई है. IPS राजकुमार सिंह का एटा से ट्रांसफर करके लखनऊ EOW में नई तैनाती दी गई है. IPS संतोष कुमार सिंह को शामली से हटाकर गोरखपुर में नई तैनाती मिली है.

IPS जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को CID लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली है. अभी तक उनकी तैनाती गोरखपुर में थी. IPS रामानंद प्रसाद कुशवाहा का तबादला बहराइच से हाथरस किया गया है. IPS जितेंद्र कुमार को गोरखपुर से बुलाकर प्रोन्नति बोर्ड में तैनाती दी गई है.

IPS चिरंजीव मुखर्जी को अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज बनाया गया है. पहले वह लखनऊ CID यूनिट में तैनात थे. IPS श्वेताभ पाण्डेय को EOW से हटाकर एटा में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. IPS आलोक कुमार जायसवाल को प्रोन्नति बोर्ड से हटाकर फतेहगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.

IPS शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को एसएसएफ मुख्यालय लखनऊ से सहारनपुर में स्थानांतरित किया गया है. इसी प्रकार से IPS डॉ. राकेश कुमार मिश्र को पुलिस मुख्यालय लखनऊ से रिलीज करके गाजीपुर में नई तैनाती दी गई है.