बाथरूम में नहाने गई नाबालिग की दम घुटने से मौत, बेटी का शव देखकर चीख पड़ी मां

Student Dies in Aligarh Bathroom

Student Dies in Aligarh Bathroom

Student Dies in Aligarh Bathroom: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हृदयविदारक घटना सामने आई है. यहां बाथरूम में नहाने गई छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले में अंदेशा जताया जा रहा है कि यह दुर्घटना बाथरूम में लगे गीजर से गैस लीक होने और दम घुटने के कारण हुई है. घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे हुई जब मानवी निचले तल के बाथरूम में नहाने गई थी.

मामला जिले के स्वर्ण जयंती नगर स्थित शिवाजीपुरम कॉलोनी का बताया जा रहा है. यहां एक 12 वर्षीय युवती मानवी घर के तल पर बाथरूम में नहाने के लिए चली गई. जिसके बाद वह करीब एक घंटे तक जब वह बाहर नहीं आई, तो चिंतित मां नीतू ने दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

युवती की गई जान

इसके बाद शोर सुनकर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा और मानवी को अचेत अवस्था में जमीन पर पाया. आनन-फानन में उसे दो अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवती कक्षा छह की छात्रा थी. परिवार में माता-पिता व छह साल का भाई आरव है. पिता देवेंद्र सिंह जैसलमेर में तैनात हैं. मां नीतू शिक्षक हैं.

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और मां बेसुध हो गईं. देर शाम पिता देवेंद्र सिंह को सूचना मिली, जिसके बाद वह जैसलमेर से अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए. पड़ोसियों ने आशंका जताई कि यह गैस गीजर की लीकेज के कारण हुई दुर्घटना है. हालांकि, इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है.

पहले भी हुई थी ऐसी घटना

गौरतलब है कि अलीगढ़ में यह अपनी तरह की पहली घटना नहीं है. इससे पहले 20 दिसंबर 2024 को कुलदीप विहार में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जिसमें गीजर की गैस से दम घुटने के कारण एक छात्रा की मौत हो गई थी. इस बीच, मानवी के निधन पर अवर लेडी फातिमा स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर जरीन ने शोक व्यक्त करते हुए सोमवार को स्कूल में अवकाश घोषित किया है.

इस दुखद घटना ने एक बार फिर गैस गीजर के सुरक्षित उपयोग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, गैस गीजर इलेक्ट्रिक गीजर की तुलना में जल्दी गर्म पानी देता है, लेकिन इसमें गैस लीकेज की बड़ी दिक्कत हो सकती है, खासकर यदि एलपीजी सिलेंडर बाथरूम के अंदर रखा हो. कई बार भाप के कारण गीजर की आग बुझ जाती है, जिससे एलपीजी गैस बाथरूम में जमा होकर दम घोट सकती है.