उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं

उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं

Uttarakhand State Foundation Day

Uttarakhand State Foundation Day

देहरादून: Uttarakhand State Foundation Day: आज उत्तराखंड का 25वां स्थापना दिवस है. उत्तराखंड 25वें स्थापना दिवस को रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है. इसे लेकर प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. देहरादून एफआरआई में स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे. आज पीएम मोदी उत्तराखंड पहुंचेंगे.

पीएम मोदी ने देहरादून आने से पहले उत्तराखंड को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा -

उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य के मेरे सभी भाई-बहनों को अनेकानेक शुभकामनाएं. प्रकृति की गोद में बसी हमारी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रही है. प्रदेश के इस विशेष अवसर पर मैं यहां के विनम्र, कर्मठ और देवतुल्य लोगों की सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने उत्तराखंड दौरे को लेकर भी एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा-

देवभूमि उत्तराखंड को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. 9 नवंबर को राज्य के गठन के रजत जयंती समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा. दोपहर करीब 12:30 बजे देहरादून के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शिक्षा, सिंचाई और खेल सहित कई सेक्टर से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करूंगा. इसके साथ ही एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करने का सुअवसर मिलेगा.

पीएम मोदी की शुभकामनाओं पर सीएम धामी ने उनका आभार जताया. सीएम धामी ने एक्स पर लिखा-

आपका उत्तराखण्ड आगमन हम सभी के लिए गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक है. आपके मार्गदर्शन में देवभूमि उत्तराखण्ड निरंतर विकास और समृद्धि के नए आयाम स्थापित कर रहा है. उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के ऐतिहासिक अवसर पर आपका सान्निध्य हम सभी राज्यवासियों के लिए अत्यंत उत्साह और गर्व का क्षण है.

सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड गौरवशाली अतीत, सशक्त वर्तमान, सुनहरा भविष्य के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती उत्सव की शुभकामनाएं दी.