मेडिकल कॉलेज से कंप्यूटर चुराने वाला काबू

मेडिकल कॉलेज से कंप्यूटर चुराने वाला काबू

मेडिकल कॉलेज से कंप्यूटर चुराने वाला काबू

मेडिकल कॉलेज से कंप्यूटर चुराने वाला काबू

मोहाली।  फेज-छह स्थित डॉ. बीआर आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के अंदर ही पुलिस चौकी बनी हुई है। लेकिन चोरों के हौंसले इतने बुलंद है‌ कि अस्पताल से ही चोरी करने में बाज नहीं आ रहे है। अस्पताल चिल्ड्रेन मेडिसन वार्ड व जनरल सर्जिकल से चार कंप्यूटर चोरी करने एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा है। अस्पताल के स्टाफ ने ही आरोपी को काबू किया। आरोपी को उस समय काबू किया गया जब दोबारा वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था। आरोपी की पहचान विशाल निवासी बठिंडा के रूप में हुई। चौकी इंचार्ज सौरव सभरवाल ने बताया आरोपी नशे का आदी है। उसने पहले भी एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया । जैसे ही वह दोबारा चोरी करने के लिए पहुंचा था तो इसी दौरान उसे काबू कर लिया गया। चोरी किए गए मानिटर की कीमत साठ हजार रुपये बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी पुलिस को फेज-छह के मेडिकल सुपरिटेडेंट नवदीप सैनी की तरफ से दी गई शिकायत दी गई थी। उनकी तरफ से सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी दी गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी 2020 में अस्पताल में ठेके पर नौकरी भी चुका है। इसके बाद उसे नौकरी से हटा दिया गया था। आरोपी अस्पताल की हर गतिविधि से जागरूक था। वहीं, पूछताछ में भी उसने बताया कि उसके पैसे खत्म हो गए थे, ऐसे में चोरी की नियत से वारदात को अंजाम देने के लिए आया था।