Completion of 9 years of Modi government at the center, meeting organized in Peterhof, public relations campaign from tomorrow
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे, पीटरहॉफ में मीट का आयोजन, कल से जनसंपर्क अभियान

Completion of 9 years of Modi government at the center, meeting organized in Peterhof, public relations campaign from tomorrow

Completion of 9 years of Modi government at the center, meeting organized in Peterhof, public relati

शिमला:केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे हो गए हैं। मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भाजपा ने शिमला के पीटरहॉफ में सोशल मीडिया पर प्रभावशाली व्यक्तियों की मीट का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता सोशल मीडिया विभाग के संयोजक पुनीत शर्मा द्वारा की गई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज विशेष रूप में उपस्थित रहे। डॉ राजीव बिंदल ने सभी सोशल मीडिया के प्रभावशाली व्यक्तियों का टोपी शॉल देकर बैठक में स्वागत किया। संजय टंडन ने कहा की आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर,फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलोअर है।

आज प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे लोक प्रिय नेता के रूप में जाने जाते है। मोदी सरकार ने भारतिय नागरिकों को विश्व में अलग पहचान दिलाने का काम किया, इसका प्रमाण इमिग्रेशन के समय देखा जाता है जब भारतीय मूल के नागरिकों का दूसरे देशी में सत्कार किया जाता हैं। उन्होंने कहा की विपक्ष की आदत विरोध करना है और बिना मतलब से विपक्ष विरोध करता है। विरोध के कारण विपक्ष सकर्तमक भूमिका नहीं निभा पा रहा है। टंडन ने कहा कि भाजपा के केंद्र सरकार का लक्ष्य सभी का कल्याण और भलाई है, हमारा लक्ष्य सबका शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण है। ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत घर का आकार 20 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है। यूनिट सहायता 70/75 हजार से बढ़ाकर 1.20/1.30 लाख कर दी गई है और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय के लिए 12000 रू की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जा रही है ।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का शुभारंभ वर्ष 2016 में केंद्र सरकार द्वारा किया गया था आज ग्रामीण लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं और आज तक 2.55 करोड़ों घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के आज 9 वर्ष पूर्ण हो गए हैं इसके लिए समस्त भाजपा नेतृत्व की ओर से उनको हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रदेशभर में 1 जून से जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 30 जून तक चलेगा। इस अभियान में केंद्र सरकार की नीतियों व उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। इसक लिए भाजपा ने पहले ही तैयारियां कर ली है। प्रदेश, जिला व मंडलस्तर पर भाजपा ने इसके लिए टीमों का गठन भी पहले से ही कर दिया है।