Islamabad Blast After Delhi Explosion: 12 Dead, 20 Injured in Powerful Car Blast Near District Court

दिल्ली के बाद इस्लामाबाद में विस्फोट से मचा कोहराम, 12 की गई जान, 20 से ज्यादा जख्मी

Islamabad Blast After Delhi Explosion: 12 Dead, 20 Injured in Powerful Car Blast Near District Court

Islamabad Blast After Delhi Explosion: 12 Dead, 20 Injured in Powerful Car Blast Near District Court

Islamabad Blast After Delhi Explosion: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद मंगलवार को एक जबरदस्त धमाके से दहल गई। शहर के एक जिला अदालत के निकट एक वाहन में हुए शक्तिशाली विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। यह घटना दिल्ली में सोमवार को हुए धमाके के ठीक एक दिन बाद घटी है, जिसने सुरक्षा को लेकर चिंताओं को और बढ़ा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विस्फोट जी-11 इलाके में स्थित जिला न्यायिक परिसर (District Judicial Complex) के गेट के बाहर हुआ। बताया जा रहा है कि एक खड़ी कार में यह धमाका हुआ। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह गैस सिलेंडर का विस्फोट था या कोई आत्मघाती हमला।

यह धमाका दोपहर लगभग 12:30 बजे हुआ, जब अदालत में कामकाज चरम पर था। विस्फोट की वजह से अदालत परिसर में मौजूद वकीलों और आम लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि इसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

धमाके की चपेट में आकर आसपास खड़े कई अन्य वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि मृतकों में वकील, चालक और सड़क पर चलने वाले आम लोग शामिल हैं। घायलों की संख्या 20 से 25 बताई जा रही है, जिनमें अधिकांश वकील और अदालत के कर्मचारी हैं। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि इस्लामाबाद में यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है, जब एक दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान सीमा से सटे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वाना शहर में एक सैन्य कॉलेज पर आतंकियों के हमले की कोशिश को नाकाम किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, एक आत्मघाती कार हमलावर और पांच अन्य आतंकियों ने उस संस्थान को निशाना बनाने की कोशिश की थी।