ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिल्ली कार बम धमाके पर जताया दुःख: दोषियों को बख्सा नही जाएगा
- By Gaurav --
- Tuesday, 11 Nov, 2025
Minister Anil Vij expressed grief over the Delhi
Minister Anil Vij expressed grief over the Delhi: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिल्ली में हुए कार बम धमाके को बेहद दुखद बताया और कहा कि यह एक गंभीर घटना है और सुरक्षा एजेंसियां इसकी गहराई से जांच कर रही हैं। विज ने कहा कि जांच के तथ्य जल्द ही सामने आ जाएंगे।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि “दिल्ली में लाल किले के पास हुआ कार ब्लास्ट अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना की जांच सभी संबंधित एजेंसियां मिलकर कर रही हैं और बहुत जल्द सच्चाई सबके सामने आएगी।”
इसी दौरान बिहार विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि बिहार में पूरी तरह एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि बाकी सभी पार्टियाँ बुरी तरह पराजित हो चुकी हैं, और यही वजह है कि वे लगातार शिकायतें कर रही हैं। विज ने कहा कि “रोता वही है, जिसे हार नज़र आ रही होती है।”